Hrithik Roshan Birthday: बॉलीवुड के सुपरस्टार, सुपरडांसर और ग्रीक गॉड जैसे नामों से मशहूर ऋतिक रोशन आज अपना 45वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऋतिक रोशन बॉलीवुड के उस परिवार से आते हैं जिसमें एक से एक बड़े नामी फनकार रहे हैं. उनके पिता राकेश रोशन खुद एक एक्टर और डायरेक्टर हैं. वहीं, उनके चाचा राजेश रोशन म्यूजिक डायरेक्टर हैं तो उनके दादा खुद एक नामी म्यूजिक कंपोजर रहे.
इंडस्ट्री के नामी परिवार से ताल्लुक रखने के बावजूद उनका बचपन बड़ी ही सादगी से बीता है. वक्त वक्त पर ऋतिक अपनी सफलता और व्यक्तित्व का श्रेय अपने पिता और अपनी मां को देते हैं.
हालांकि ऋतिक के पिता राजेश रोशन अपने बेटे की तारीफें जरा कम ही करते नजर आते हैं. राजेश रोशन का कहना है कि वो चाहते हैं कि ऋतिक के बारे में घरवालों से ज्यादा बाहर के लोग तारीफें करें. उनका मानना है कि अपने बच्चे की तारीफ तो सभी करते हैं लेकिन असली कलाकार वही है जिसकी तारीफ जमाना करे.
दूर से देखने में भले ही ऐसा लगता है कि ऋतिक रोशन की जिंदगी बेहद आसान है लुक्स और लग्जरी उन्हें विरासत में मिली है. लेकिन जितना आसान ऋतिक का ये सफर देखने में लगता है उतना आसान रहा नहीं है. फिर चाहे उनके निजी जीवन की बात हो या फिर प्रोफेशनल लाइफ की.
उन्हें कई बार जिंदगी में मुश्किल हालातों से गुजरना पड़ा लेकिन ऋतिक ने जिस खास अंदाज से अपनी इन मुश्किलों का सामना किया वो वाकई एक मिसाल है और उनके फैंस के लिए प्रेरणा भी. आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम ऋतिक रोशन की जिंदगी ऐसे ही कुछ खास संघर्षों की कहानी बता रहे हैं.
बोलने में थी प्रॉब्लम
आज भले ही ऋतिक के फैंस के उनके डायलॉग्स पर सीटी मारते न थकते हों लेकिन एक वक्त था जब वो ठीक तरीके से बोल भी नहीं पाते थे. उन्हें स्टटरिंग स्ट्रगल (Stuttering Struggle ) यानी बोलने में परेशानी का सामना करना पड़ता था.
अपने रुक-रुक कर बोलने की बीमारी के कारण ऋतिक इतना ज्यादा घबराते थे कि वो अक्सर अपनी ओरल टेस्ट के दौरान क्लास बंक कर दिया करते थे. उस दौरान शायद खुद ऋतिक ने भी नहीं सोचा होगा कि एक दिन उनके एक डायलॉग पर न जाने कितने ही फैंस फिदा हो जाएंगे. लेकिन ऋतिक का ये सफर इतना भी आसान नहीं था उन्होंने कई सालों तक अपने इस प्रॉब्लम को ठीक के करने के लिए थेरेपी ली.
अपनी इस बीमारी को ठीक करने के लिए वो बचपन में अक्सर किताबें जोर - जोर से पढ़ा करते थे. लगातार मेहनत और फीजियोथेरेपी की मदद से बाद में ऋतिक ने अपनी इस बीमारी पर जीत हासिल कर ली.
लुक्स को लेकर थे परेशान
आज बॉलीवुड के अगर सबसे हेंडसम हीरो की बात करें तो ऋतिक रोशन का नाम इसमें सबसे पहले आता है. आज ऋतिक को ग्रीक गॉड के नाम से पुकारा जाता है, वो विश्व के सबसे सेक्सी सेलेब्स में शामिल हो चुके हैं लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब ऋतिक अपनी लुक्स को लेकर खासा परेशान रहा करते थे.
ऋतिक की खूबसूरत आंखों भला कौन दीवाना नहीं है उनके घुंघराले बालों पर न जाने कितनी ही लड़कियों का दिल धड़कता है. लेकिन एक वक्त पर वो अपनी इन्हीं चीजों को लेकर परेशान रहा करते थे और उन्हें लगता था कि वो अच्छे नहीं दिखते. एक बार इंटरव्यू में बात करते हुए ऋतिक रोशन ने कहा था कि जब उनकी पत्नी सुजैन उनकी जिंदगी में आईं थी उसके बाद उन्हें खुद पर थोड़ा कॉन्फिडेंस आना शुरू हुआ था.
उन्होंने कहा था कि सुजैन बेहद खूबसूरत थीं और जब उन्होंने ऋतिक के प्रपोजल को एक्सेप्ट किया तब उन्हें लगा कि अगर इतनी खूबसूरत लड़की उन्हें पसंद कर रही है तो जरूर वो ठीक ठाक दिखते होंगे.
रीढ की हड्डी के कारण हो सकते थे अपाहिज
लुक्स और स्पीच प्रॉब्लम पर ही ऋतिक की जिंदगी की मुश्किलों का सफर खत्म नहीं होता. ऋतिक अपने यंग डेज में इससे भी बड़ी बीमारी का समाना कर चुके हैं और आलम ये था कि डॉक्टर्स ने जवाब दे दिया था . डॉक्टर्स ने यहां तक कह दिया था कि शायद वो जिंदगीभर चल न पाएं और व्हीलचेयर पर रहना पड़े.
ऋतिक बताते हैं कि उन्होंने बचपन से ही अपने घर में बड़ा फिल्मी माहौल देखा था और उन्हें लगता था कि सभी लोग बड़े होकर यही काम करते हैं ऐसे में वो बचपन से ही फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बनने का ख्वाब देखते थे. लेकिन जब वो मात्र 21 साल के थे तो वो scoliosis नाम की बीमारी से जूझ रहे थे. इस बीमारी के कारण व्यक्ति की रीढ़ की हड्डी या S या फिर C की शेप में मुड़ने लगती है. इस बीमारी के चलते ऋतिक करीब एक साल तक के लिए बेड रेस्ट पर रहे थे.
इस दौरान डॉक्टर्स ने साफ शब्दों में उन्हें कह दिया कि वो न तो एक्टर बन सकते हैं और न ही जिंदगी में कभी डांस कर पाएंगे. लेकिन ऋतिक ने हार नहीं मानी और करीब एक साल बेड रेस्ट पर रहने के बाद उन्होंने अपनी शारीरिक प्रॉब्लम को पार पाने की हर कोशिश की. ऋतिक का कहना था कि उन्हें शुरू से ये लगता था कि उनका जन्म इस तरह बेड पर रहने के लिए नहीं हुआ है.