Hrithik Roshan Birthday Special: ऋतिक रोशन इंडस्ट्री के हैंडसम हंक हैं. वो अपने स्टाइल, डांस और एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करते हैं. ऋतिक अपनी प्रोफेशन लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं. कंगना रनौत के साथ उनके अफेयर-ब्रेकअप ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. अब वो एक्ट्रेस सबा आजाद को डेट कर रहे हैं. सबा के साथ उन्हें अक्सर स्पॉट किया जाता है. 


सुजैन खान संग हुई थी शादी


बता दें कि ऋतिक रोशन दो बेटों रेहान और ऋदान के पिता हैं. उनकी शादी सुजैन खान के साथ हुई थी. सुजैन संग उनकी लव स्टोरी और शादी काफी फिल्मी थी. लेकिन फैंस को तब सदमा लगा जब ऋतिक और सुजैन ने 14 साल की शादी को खत्म करने का फैसला लिया. ऋतिक रोशन ने 2000 में सुजैन के साथ शादी की थी. 2014 में उन्होंने तलाक ले लिया था. 






ऋतिक और सुजैन का तलाक भी काफी सुर्खियों में रहा था. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ऋतिक और सुजैन का तलाक सबसे एक्सपेंसिव तलाक में से एक है. सुजैन ने 400 करोड़ एलिमनी की डिमांड की थी. फिर जैसे-तैसे 380 करोड़ में मामले को सैटल किया गया था. हालांकि, बाद में ऋतिक रोशन ने इन सब खबरों से इंकार कर दिया था. 


अब ऋतिक और सुजैन अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ गए हैं. ऋतिक सबा को डेट कर रहे हैं. वहीं सुजैन खान अर्सलान गोनी को डेट कर रही हैं. ऋतिक और सुजैन अब अच्छे दोस्त भी हैं. अक्सर दोनों को साथ में देखा जाता है. दोनों को साथ में पार्टी करते हुए, वेकेशन एंजॉय करते हुए देखा जाता है. कोविड के वक्त बच्चों के साथ समय बिताने के लिए ऋतिक और सुजैन एक साथ भी रहे थे.


ये भी पढ़ें- इस एक्ट्रेस को चौथी बीवी बनाने की थी संजय दत्त की ख्वाहिश, कहा था- मेरी उम्र कम होती तो...