Hrithik Roshan Box Office Report: ऋतिक रोशन हिंदी सिने जगत के ए लिस्टर्स में शामिल हैं. ऐसा कहा जाता है कि दर्शकों को टिकट विंडो तक खींचने के लिए इस सुपरस्टार का नाम ही काफी है. लेकिन बीते कुछ सालों में फिल्म इंड्स्ट्री काफी बदल गई है और स्टार्स को लेकर दर्शकों को नजरिया भी काफी बदला है. लोगों को स्टार्स को लेकर बदला हुआ ये रुख इन स्टार्स की बिग बजट और मचअवेटेड फिल्मों पर भी नजर आता है.
ऋतिक रोशन ने करीब 4 साल बाद बड़े पर्दे पर फिल्म 'विक्रम वेधा' के साथ वापसी की है. फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों से ही अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. लेकिन इस सब के बावजूद फिल्म ने कमाई का कोई नया रिकॉर्ड नहीं बनाया. फिल्म ने रिलीज के अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं किया है. पहले दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ की ओपनिंग हासिल की और पहले वीकेंड में फिल्म ने लगभग 38 करोड़ रुपए की कमाई की. इन आंकड़ों को देखकर ये सवाल उठना लाजमी है कि क्या बॉलीवुड से इन बड़े सुपस्टार्स का दबदबा अब खत्म हो गया है?
आज हम ऋतिक रोशन की पिछली 5 रिलीज फिल्मों की बारे में बातकर रहे हैं. बीते 8 सालों में ऋतिक रोशन की सिर्फ पांच फिल्में ही रिलीज हुई हैं. उनकी इन पिछली रिलीज फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर क्या हाल रहा, इसके बारे में बात करेंगे. उनकी पिछली रिलीज की बात करें तो साल 2019 में रिलीज हुई थी. उनकी पिछली रिलीज थी 'वॉर' जिसमें वो टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आए थे और फिल्म एक बड़ी हिट साबित हुई थी.
War (2019)
ऋतिक रोशन की पिछली रिलीज वॉर ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. फिल्म ने पहले दिन करीब 53 करोड़ की शानदार ओपनिंग हासिल की थी. इस ओपनिंग के साथ ये फिल्म साल की सबसे अच्छी ओपनिंग हासिल करने वाली फिल्म बन गई थी. इसने सलमान-अक्षय ही नहीं बल्कि हॉलीवुड की एवेंजर्स एंडगेम तक को पीछे छोड़ दिया था. वहीं, फर्स्ट वीकेंड की बात करें तो फिल्म ने करीब 166 करोड़ की कमाई की थी. हालांकि फिल्म का ये वीकेंड 5 दिन का था क्योंकि फिल्म बुधवार को रिलीज की गई थी. वहीं फिल्म के लाइफटाइम कलेक्शन की बातकरें तो कोईमोई के अनुसार फिल्म ने 319 करोड़ की शानदार कमाई की थी. फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी.
Super 30 (2019)
साल 2019 में ही जुलाई के महीने में ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 रिलीज हुई थी. फिल्म में ऋतिक के डीग्लैम लुक और बिहारी लहजे ने दर्शकों को काफी प्रभावित किया था. इसका असर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी नजर आया था. हालांकि फिल्म ने कोई बंपर कमाई नहीं की थी. लेकिन फिल्म में ऋतिक की परफॉर्मेंस को काफी सराहा गया था. फिल्म ने रिलीज के अपने पहले दिन 11 करोड़ की कमाई की और माउथ पब्लिसिटी का फायदा भी मिला. फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में 50 करोड़ की कमाई की थी. कोईमोई के आंकड़ों के मुताबिक फिल्म की लाइफटाइम कमाई करीब 146 करोड़ रही थी. फिल्म हिट साबित हुई थी.
Kaabil (2017)
साल 2017 में ऋतिक रोशन और यामी गौतम स्टारर फिल्म काबिल रिलीज हुई. इस लवस्टोरी ने दर्शकों के दिलों को छूआ और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई. फिल्म को पहले दिन 10 करोड़ की शानदार ओपनिंग मिली. फिल्म ने रिलीज के अपने पहले ही वीकेंड में 50 करोड़ के आंकड़े को पार करते हुए करीब 67 करोड़ की शानदार कमाई की. फिल्म में ऋतिक ने एक अंधे की भूमिका निभाई थी और यामी के साथ उनकी कैमेस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आई थी. कोईमोई के आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने कुल 128 करोड़ का बिजनेस किया था. फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी.
Mohenjo Daro (2016)
साल 2016 में ऋतिक रोशन की बिगबजट फिल्म 'मोहेंजो दारो' रिलीज हुई थी. फिल्म को लेकर काफी चर्चा थी और इसकी कहानी और कॉन्सेप्ट को लेकर दर्शकों में उत्सुकता भी थी. हालांकि फिल्म को लेकर जितना बज क्रिएट हुआ था वो बॉक्स ऑफिस पर रिफेल्क्ट नहीं हुआ. फिल्म ने पहले दिन 8 करोड़ की ओपनिंग हासिल की और इसकी कुल कमाई 58 करोड़ पर सिमट कर रह गई. फिल्म को दर्शकों ने बुरी तरह नकार दिया और फिल्म फ्लॉप हो गई.
Bang Bang! (2014)
ऋतिक रोशन और कैटरीना कैफ की दमदार जोड़ी साल 2014 में रिलीज फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. हालांकि ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं कर सकी थी. फिल्म को पहले दिन अच्छी ओपनिंग मिली और इसने 27 करोड़ रुपए कमाए. वहीं पहले वीकेंड में भी फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया और करीब 94 करोड़ रुपए कमाए. फिल्म की लाइफटाइम कमाई की बात करें तो ये करीब 181 करोड़ रही. फिल्म हिट तो रही लेकिन सुपरहिट नहीं हुई जैसी कि इससे उम्मीद की गई थी. फिल्म हिट साबित हुई थी.
यह भी पढ़ें