Hrithik Roshan: ऋतिक ने रेड सी फिल्म फेस्ट में बॉलीवुड में बदलाव को 'रिकैलिब्रेशन' बताया
Hrithik Roshan: ऋतिक रोशन ने बताया कि राकेश रोशन ने 20 साल तक बहुत कठिन संघर्ष किया और वह नहीं चाहते थे कि मैं उन सब चीजों से गुजरूं, जिस दौर से वो गुजरे हैं.
Hrithik Roshan: एक्टर ऋतिक रोशन ने इन दिनों चल रहे ''रेड सीट'' फिल्म फेस्टिवल में अपने करियर, चैरिटेबल कार्यों और पिता फिल्म डायरेक्टर राकेश रोशन के साथ संबंधों के बारे में खुलकर बात की. रिपोर्ट के अनुसार, ऋतिक रोशन ने बताया कि राकेश रोशन ने 20 साल तक बहुत कठिन संघर्ष किया और वह नहीं चाहते थे कि मैं उन सब चीजों से गुजरूं, जिस दौर से वो गुजरे हैं. ऋतिक रोशन ने कहा कि मुझे लगता है कि मेरे अंदर कुछ ऐसा था, जो मुझे काम करने के लिए प्रेरित करता था.
बचपन में हकलाते थे ऋतिक
ऋतिक (Hrithik Roshan)ने कहा, "मैं खुद को साबित करना चाहता था, क्योंकि मैं हकलाने के साथ बड़ा हुआ था और दूसरे बच्चों के चरह दिखने और महसूस करने के लिए ये मेरे पास एक मौका था,". उन्होंने दर्शकों को बताया कि वो कैसे अपने हकलाने के कारण उन्हें ना पसंद किया जाता था.
हॉलीवुड फिल्म करने को तैयार ऋतिक
क्या वह हॉलीवुड में काम करना चाहेंगे? ये सवाल पूछे जाने पर एक्टर ने कहा, ''हां, काम करूंगा, लेकिन सही कहानी मिली तो. मैं एक ऐसी कहानी की तलाश में हूं, जिसमें जुनुन हो और उम्मीद है कि मैं इसे अपनी फिल्मों में खुद लाऊंगा."
ऋतिक ने बताई दर्शको की पसंद
ऋतिक ने आगे कहा, "सिनेमा अब कहीं अधिक वास्तविक है, क्योंकि एक समाज के रूप में लोगों की सामूहिक चेतना बढ़ रही है. लॉकगाउन ने हम सब में एक सुंदर परिवर्तन किया है और हमें कहीं ज्यादा अधिक समझदार भी बना दिया है. इसने हमारी धारणा बदल दी है कि मनोरंजन कैसा होना चाहिए.
ये भी पढ़े:
Tridev एक्ट्रेस Sonam ने सालों बाद किया खुलासा, बताया- सलमान खान से थीं आकर्षित