Hrithik Roshan ने लेडी लव सबा आजाद और परिवार संग मनाई थी दिवाली, तस्वीरों में एक दूसरे का हाथ थामे नजर आया कपल
Hrithik-Saba: देश भर में रविवार को दिवाली का त्योहार मनाया गया था. तमाम सेलेब्स अब दिवाली जश्न की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. ऋतिक रोशन में भी गर्लफ्रेंड सबा संग अपने सेलिब्रेशन की झलक दिखाई है.
![Hrithik Roshan ने लेडी लव सबा आजाद और परिवार संग मनाई थी दिवाली, तस्वीरों में एक दूसरे का हाथ थामे नजर आया कपल Hrithik Roshan celebrated Diwali 2023 with Saba Azad and family Share pics Hrithik Roshan ने लेडी लव सबा आजाद और परिवार संग मनाई थी दिवाली, तस्वीरों में एक दूसरे का हाथ थामे नजर आया कपल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/14/7c4ac70eabe8782ffff289222cd3ed641699932664843209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hrithik-Saba Diwali Pics: ऋतिक रोशन और सबा आजाद बॉलीवुड के पॉपुलर कपल हैं. सुजैन खान से तलाक के बाद ऋतिक रोशन की लाइफ में सबा की एंट्री हुई थी. दोनों काफी टाइम से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. ये जोड़ी अक्सर क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए नजर आती हैं. दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर भी अपनी लवी-डवी पिक्स शेयर करते रहते हैं. वहीं ऋतिक ने अपनी लेडी लव के साथ दिवाली का त्योहार भी मनाया था. इसकी झलक अब एक्टर ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है.
लेडी लव सबा का हाथ थामे हुए ऋतिक रोशन ने मनाई दिवाली
ऋतिक रोशन ने परिवार और गर्लफ्रेंड सबा आजाद संग दिवाली के त्योहार का जश्न मनाया. ऋतिक ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने सेलिब्रेश की एक झलक देते हुए लिखा, 'हैप्पी दिवाली खूबसूरत लोगों.' तस्वीरों में, ऋतिक और सबा हाथों में हाथ डाले बैठे हुए मुस्कुरते नजर आ रहे हैं. इस दौरान रितिक ब्लैक कुर्ते में बेहद हैंडसम लग रेह हैं. वहीं सबा भी रेड कलर के लहंगे के साथ ग्रीन कलर के ब्लाउज को पेयर कर काफी खूबसूरत लग रही थीं. तस्वीर में ऋतिक के पेरेंट्स राकेश और पिंकी और एक्टर की कजिन सिस्टर पश्मीना भी उनके साथ नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
ऋतिक-सबा ने पिछले साल कंफर्म किया था रिलेशनशिप
बता दें कि पिछले साल करण जौहर के 50वें जन्मदिन की पार्टी में ऋतिक रोशन और सबा आज़ाद ने अपने रिलेशनशिप को कंफर्म कर दिया था. उन्हें पैपराज़ी के लिए पोज़ देते हुए एक दूसरे का हाथ पकड़े देखा गया था. तब से दोनों एक-दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार करने से नहीं कतराते हैं और अकसर कपल गोल सेट करते रहते हैं.
ऋतिक रोशन वर्क फ्रंट
ऋतिक रोशन के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर हाल ही में सलमान खान-कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म टाइगर 3 में अपनी फिल्म वॉर के कबीर सिंह के किरदार में कैमियो करते नजर आए हैं. वहीं अब ऋतिक जल्द ही दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म फाइटर में नजर आएंगें. ये फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)