Hrithik Roshan की फिल्म Kites से डेब्यू करने वाली Barbara Mori आजकल कहां हैं, क्या कर रही हैं मैक्सिकन एक्ट्रेस?
Barbara Mori: मैक्सिकन एक्ट्रेस बारबरा मोरी ने ऋतिक रोशन की फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू कर काफी सुर्खियां बटोरी थी. हालांकि इस फिल्म के बाद वे किसी इंडियन फिल्म में नजर नहीं आईं.
![Hrithik Roshan की फिल्म Kites से डेब्यू करने वाली Barbara Mori आजकल कहां हैं, क्या कर रही हैं मैक्सिकन एक्ट्रेस? Hrithik Roshan co actress in film Kites Barbara Mori Where is nowadays what is the Mexican actress doing Hrithik Roshan की फिल्म Kites से डेब्यू करने वाली Barbara Mori आजकल कहां हैं, क्या कर रही हैं मैक्सिकन एक्ट्रेस?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/01/c6408644872363a7456aab48b98baf1c1675230215880209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Barbara Mori News: अनुराग बसु (Anurag Basu) की फिल्म काइट्स (Kites) में नताशा का रोल मैक्सिकन एक्ट्रेस बारबरा मोरी(Barbara Mori) ने प्ले किया था उन्होंने ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ बॉलीवुड में डेब्यू कर जबरदस्त सुर्खियां बटोरी थीं. हालांकि उनका हिंदी फ़िल्मी करियर बहुत छोटा रहा. वह रोमांटिक थ्रिलर की रिलीज के फौरन बाद इंडियन स्क्रीन से गायब हो गई थी और तब से उन्होंने कमबैक नहीं किया. वहीं 6 साल के ब्रेक के बाद अब एक्ट्रेस को मेक्सिको में एक्टिंग प्रोजेक्ट्स में एक्टिव नजर आ रही हैं. 2 फरवरी गुरुवार को बारबरा अपना 45वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी. चलिए जानते हैं काइट्स स्टार अब क्या कर रही हैं.
बारबरा मोरी क्या कर रही है?
बारबरा मोरी ‘माई ब्रदर की वाइफ’, ‘इनसिग्निफिकेंट थिंग’, ‘वायोलेंचेलो’ सहित कई इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स में दिखाई दी. बॉलीवुड में, मोरी ने अनुराग बसु की काइट्स में 'ग्रीक गॉड' ऋतिक रोशन के साथ अपने ऑनस्क्रीन रोमांस से काफी सुर्खियां बटोरी थीं. मोरी ने अपने एक्टिंग करियर को 2014 तक जारी रखा. इस दौरान उनके दो प्रोजेक्ट्स कैंटिनफ्लास और डॉस लुनास रिलीज़ हुए थे. इसके बाद एक्ट्रेस ने एक लंबा ब्रेक लिया.उन्होंने ‘टोडो लो इनविजिबल’ में अमांडा का रोल प्ले कर साल 2020 में फिर से एक्टिंग में कमबैक किया था. उसी साल उन्हें टीवी सीरिज ‘ला नेगोसियाडोरा’ में यूजेनिया वेलास्को का रोल प्ले करते देखा गया था.
View this post on Instagram
स्पैनिश क्राइम ड्रामा में नजर आएंगी बारबरा
पिछले साल मई मे डेडलाइन ने बताया था कि बारबरा मोरी ऐप्पल टीवी के स्पैनिश क्राइम ड्रामा में लास अज़ुल्स में नज़र आएंगी. पाब्लो अरमेंडी के कोलैबोरेशन से फर्नांडो रोवज़ार द्वारा क्रिएटेड फिल्म में, मोरी ने मारिया की भूमिका निभाई है, जो मेक्सिको की फर्स्ट फीमेल पुलिस फोर्स बनने के अपने सच्चे जुनून का पालन करने वाली एक डेडिकेटेड वाइफ है. हालांकि, उसका विश्वास तब टूट जाता है जब उसे पता चलता है कि पूरी टीम एक क्रूर सीरियल किलर की वास्तविकता को छिपाने के लिए एक पब्लिसिटी स्टंट के अलावा कुछ नहीं है. 1970 में सेट की गई सीरीज अभी भी बन रही है और इसकी रिलीज़ की तारीख अभी जारी नही की गई है.
बारबरा मोरी पर्सनल लाइफ
साल 1996 में बारबरा मोरी एक्टर सर्जियो मेयर के साथ रिश्ते में थीं. इस कपल ने 1998 में एक बेटे का वेलकम किया था लेकिन जल्द ही दोनों अलग हो गए. साल 2016 में बारबरा ने बेसबॉल खिलाड़ी केनेथ रे सिगमैन से शादी की लेकिन दोनों ने एक साल बाद तलाक ले लिया था. फिलहाल वह फिल्म मेकर फर्नांडो रोवर को डेट कर रही हैं और हाल ही में उनके बर्थडे के खास मौके पर एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर उनके साथ एक मस्ती भरी फोटो भी शेयर की थी.
View this post on Instagram
बारबरा मोरी कैंसर सर्वाइवर हैं
बारबरा मोरी कैंसर सर्वाइवर भी हैं. उन्हें 29 साल की उम्र में पता चला था कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है. शुरुआती दौर में ही पता चल जाने के कारण वह पूरी तरह से ठीक हो गई थीं. मोरी ने ब्रेस्ट कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाना जारी रखा है और वह नम्रता सिंह गुजराल द्वारा बनाई गई '1 ए मिनट' नाम की एक डॉक्यूमेंट्री में भी दिखाई दी थीं. जिसमें उन्होंने डायग्नोज से लेकर ट्रीटमेंट और रिकवरी तक की अपनी जर्नी के बारे में बताया था.
ये भी पढ़ें:-'ना खाना दे रहे, ना ही बाथरूम यूज करने दे रहे...' Nawazuddin Siddiqui की पत्नी आलिया के वकील ने एक्टर पर लगाए आरोप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)