Sussanne Khan Birthday: ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान आज अपना 48वां बर्थडे मना रही हैं. इस खास मौके पर उनके बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी ने सुजैन को एक स्पेशल अंदाज में बर्थडे विश किया है. उन्होंने सुजैन की अपने सोशल मीडिया पर सुजैन संग बिताए हर वह लम्हा शेयर किया है, जो उनके दिल के बेहद करीब है.


अर्सलान ने शेयर किया स्पेशल नोट
वहीं इसे शेयर करते हुए अर्सलान ने एक प्यारा सा नोट भी लिखा है. इस स्पेशल पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि 'सबसे पहले तो मं तुमसे माफी मांगना चाहता हूं कि मैं इस वक्त तुम्हारे साथ नहीं हूं. लेकिन मुझे हमारी ये जर्नी देखकर मज आ रहा है. हमने कुछ खोया तो बहुत सारी खूबसूरत यादें भी बनाई. अर्सलान आगे लिखते हैं कि मैं तुमसे बेहद प्यार करता हूं और वादा करता हूं कि 'मैं तुम्हें दुनिया की सारी खुशियां दूंगा.'



ऋतिक रोशन ने किया रिएक्ट
वहीं इस पोस्ट पर सुजैन के एक्स हसबैंड ऋतिक रोशन ने भी रिएक्ट किय है. उन्होंने कमेंट में लिखा कि 'स्वीट. हैप्पी बर्थडे.'वहीं सुजैन ने भी 'मॉय लव मॉय जानू. मैं दुनिया की सबसे खुशनसीब महिला हूं जो मुझे तुम मिले हो.'


ऋतिक रोशन और सुजैन खान की शादी साल 2004 में बड़ी धूमधाम से की गई थी. लेकिन कुछ साल बाद दोनों के बीच अनबन रहने लगी. फिर 14 साल साथ रहने के बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया. उनके इस फैसले से पूरे देश में हंगामा मचा दिया था. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऋतिक ने सुजैन से अलग होने के लिए एलिमनी के तौर पर करीब 380 करोड़ रुपए दिए थे. जिसके बाद ये तलाक बॉलीवुड इंडस्ट्री का सबसे महंगा तलाक कहा जा सकता है. हालांकि दोनों की तलाक की असली वजह कभी भी सामने नहीं आई.


ये भी पढ़ें: Leo Box Office Collection Day Wise: घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ के पास पहुंची थलपति विजय की फिल्म, जानें डेवाइज आंकड़े