Pashmina Roshan Bollywood Debut: जून के महीने में कई फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. इसी कड़ी में एक और फिल्म है इश्क विश्क रिबाउंड, जो कि रिलीज होने जा रही है. इश्क विश्क रिबाउंड साल 2003 में आई शाहिद कपूर और अमृता राव की फिल्म इश्क विश्क का रिबूट है. अब निर्माता रमेश तौरानी एकबार फिर से यंग लव स्टोरी ला रहे हैं. इस फिल्म में राजेश रोशन की बेटी और ऋतिक रोशन की चचेरी बहन पश्मीना रोशन डेब्यू करने जा रही हैं. लेकिन उनके डेब्यू से पहले नेपोटिज्म का मुद्दा उठ रहा है. कहा जा रहा है कि पश्मीना को यह फिल्म उनके सरनेम की वजह से मिली है. अब मेकर्स ने इसपर सफाई दी है. 


‘मुझे पहले से नहीं पता था कि वह कौन है’
फोर्ब्स मैग्जीन के साथ बातचीत के वक्त इश्क विश्क रिबाउंड के निर्माता रमेश तौरानी ने पश्मीना रोशन को लेकर कहा, ‘हमें नहीं पता था कि वह कौन थी. पश्मीना उन 15 लड़कियों में से एक थींं, जिन्हें हमने चुना था. हमें पहले नहीं पता था कि वह कौन थी. जब हमने उनको साइन करना शुरू किया तो पता चला कि वह रोशन हैं. मैंने उनके पिता राजेश रोशन के साथ काम किया है, लेकिन उन्होंने मुझे कभी भी फोन करके उनके बारे में बात नहीं की थी’. रमेश तौरानी ने आगे कहा, ‘इंडस्ट्री में टैलेंट सबसे मायने रखता है, चाहे कोई मशहूर परिवार से हो या नहीं’. 






इंडस्ट्री में टैलेंट जरूरी है
रमेश तौरानी आगे कहते हैं, ‘न ही ऋतिक के साथ संबंध न ही कुछ और चीज, बल्कि इंडस्ट्री में सिर्फ योग्यता मायने रखती है, फिर आप चाहे बाहरी हों या नेपो किड. अगर आप 80 के दशक से लेकर अब तक देखें, तो कुछ ऐसे अभिनेता हैं जिनका इंडस्ट्री में पूरा परिवार है, लेकिन वह सफल नहीं हुए. ओरिजिनल इश्क विश्क के साथ हमने शाहिद कपूर, अमृता राव और शेनाज ट्रेजरीवाला को लॉन्च किया. शाहिद आज सुपरस्टार हैं, इस फिल्म के बाद शेनाज को भी ऑफर की बाढ़ आ गई. हम इन बच्चों के साथ और फिल्में करने के लिए इच्छुक हैं.


रमेश तौरानी को थी नए चेहरे की तलाश
रमेश ने आगे बताया कि ‘हम इस फिल्म के लिए नए चेहरे चाहते थे. रोहित सराफ कई फिल्मों के जरिए मशहूर हुए हैं, लेकिन यह फिल्म उनको लीड एक्टर के रूप में लॉन्च करेगी. हमने ऑडिशन के पांच राउंड किए थे और फिर उन्हें चुना’. अब इश्क विश्क रिबाउंड की रिलीज के साथ सभी की निगाहें पश्मीना रोशन पर हैं.


यह भी पढ़ें: 'हर कोई जानता है कि...', पति शोएब इब्राहिम की इस बात को शेयर करते हुए रो पड़ी Dipika Kakar, फैंस ने यूं किया रिएक्ट