Hrithik Roshan ने न्यूली वेड कपल के साथ 'घुंघरू' पर दी जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस, वायरल हो रहा वीडियो
Hrithik Roshan: ऋतिक रोशन का शादी में डांस का एक वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं. इस वीडियो में एक्टर को दूल्हा-दुल्हन के साथ अपनी फिल्म के सॉन्ग पर थिरकते हुए देखा जा सकता है.
Hrithik Roshan Dance Video: बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम हंक ऋतिक रोशन को डांस के मामले में टक्कर देना मुश्किल है. वे बी टाउन के शानदार डांसर्स में से एक हैं. फिलहाल रेडिट पर एक शादी की एक क्लिप वायरल हो रहा है जिसमें ऋतिक दूल्हा-दुल्हन के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
ऋतिक की एक शादी में डांस की वीडियो हो रही वायरल
रेडिट पर बॉली बिंदास एंड गॉसिप ने एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वायरल हो रहे वीडियो में ऋतिक रोशन को स्टेज पर दूल्हा और दुल्हन के साथ मस्ती करते हुए देखा जा सकता है. दूल्हे और परिवार के दूसरे मेंबर्स के साथ एक्टर को अपनी कुछ बड़ी हिट फिल्मों के सॉन्ग्स पर थिरकते भी देखा गया.
ऋतिक ने दूल्हा-दुल्हन के साथ किया डांस
क्लिप में ऋतिक ऑल-ब्लैक सूट में डैपर लग रहे हैं. वीडियो में एक्टर अपनी फिल्म ‘वॉर’ के गाने घुंघरू पर डांस करते हैं. इसके बाद वे बैंग बैंग टाइटल ट्रैक पर थिरकने लगते हैं, जैसे ही ऋतिक ने अपने मूव्स दिखाए, उन्होंने दूल्हे को भी टैग किया और उसे अपने साथ डांस करने के लिए बुलाया. स्टेज पर एक्टर के साथ दुल्हन भी डांस करती नजर आई. छोटी क्लिप में भीड़ की एक झलक भी दिखाई गई, जहां सभी ने मंच पर अचानक की गई डांस परफॉर्मेंस के लिए जमकर तालियां बजाईं. फिलहाल ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
ऋतिक रोशन वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करे तो ऋतिक को आखिरी बार सैफ अली खान के साथ फिल्म ‘विक्रम वेधा’ में देखा गया था. ऋतिक अब जल्द एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म ‘फाइटर’ में दिखाई देंगे. सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फिल्म ‘फाइटर’ में अनिल कपूर, अक्षय ओबेरॉय और करण सिंह ग्रोवर भी हैं. यs 25 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
ये भी पढ़ें: -The Kapil Sharma Show की वजह से हाथ से निकल गई बड़ी फिल्म, Krushna Abhishek ने किया खुलासा