Can You Identify This Actor: सोशल मीडिया पर अक्सर बॉलीवुड सितारों के बचपन की फोटोज़ अक्सर वायरल होती रहती हैं. अब एक हैंडसम स्टार की चाइल्डहुड तस्वीर सामने आई है. फोटो में देखा जा सकता है कि रजनीकांत के साथ एक बच्चा नजर आ रहा है. उन्होंने रजनीकांत की फिल्म से ही अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद साल 2000 में एक्टर के हाथ एक फिल्म लगी है, जिसने उन्हें सुपरस्टार बना दिया. क्या आप तस्वीर देखकर एक्टर को पहचान पा रहे हैं.
फोटो में दिख रहे बच्चे को पहचाना क्या?
अगर आप नहीं पहचान पा रहे हैं तो चलिए हम भी आपको बता देते हैं. तस्वीर में रजनीकांत के साथ दिख रह बच्चा कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के हैंडसम हंक एक्टर और राकेश रोशन के बेटे ऋतिक रोशन हैं. उन्होंने रजनीकांत की फिल्म 'भगवान दादा' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. ये मूवी साल 1986 में रिलीज हुई थी. इसमें श्रीदेवी भी अहम किरदार में नजर आई थीं. ऋतिक रोशन ने अपने करियर में कई फिल्मों में बतौर चाइल्ड काम किया है.
इस फिल्म ने बना दिया था सुपरस्टार
साल 2000 में प्रोड्यूसर-डायरेक्टर राकेश रोशन ने बेटे ऋतिक रोशन को फिल्म 'कहो ना प्यार है' से बॉलीवुड में लॉन्च किया था. राकेश रोशन ने खुद फिल्म का निर्देशन किया था. रिलीज के बाद ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी. ऋतिक के यूनीक डांस स्टाइल और एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई थी. यही वो फिल्म है, जिसने ऋतिक रोशन को सुपरस्टार बना दिया था. 'कहो ना प्यार है' साल 2000 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई थी. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुके हैं ऋतिक रोशन
बॉलीवुड में कदम रखने से पहले ऋतिक रोशन ने 'करण अर्जुन', 'कोयला', 'खुदगर्ज' और 'किंग अंकल' जैसी फिल्मों के लिए बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था. ऋतिक रोशन ने अपने करियर में एक से एक सुपरहिट फिल्में दी हैं जिसमें 'कोई मिल गया', 'धूम 2', 'जोधा अकबर', 'कृष 2', 'कृष 3' और 'काबिल' शामिल हैं.
'फाइटर' में नजर आएंगे ऋतिक रोशन
वर्क फ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) बहुत जल्द अपनी नई फिल्म 'फाइटर' (Fighter) में नजर आएंगे. कुछ दिनों पहले फिल्म का टीजर लॉन्च हुआ था, जो लोगों को बहुत पसंद आया. 'फाइटर' में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और अनिल कपूर (Anil Kapoor) भी अहम रोल में दिखेंगे. ये मूवी अगले साल 25 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
यह भी पढ़ें- रिकॉर्डतोड़ कमाई के बीच इस बॉलीवुड एक्टर ने 'सालार' को बताया खराब फिल्म, बोले- 'प्रभास को नहीं आती एक्टिंग'