Fighter Teaser: इंतजार हुआ खत्म! इस दिन रिलीज होगा Hrithik Roshan और दीपिका पादुकोण की 'फाइटर' का टीजर
Fighter Teaser: सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्शन में बनी एरियल एक्शन फिल्म फाइटर का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं अब मेकर्स ने फिल्म के टीजर की अनाउंसमेंट कर दी है.
![Fighter Teaser: इंतजार हुआ खत्म! इस दिन रिलीज होगा Hrithik Roshan और दीपिका पादुकोण की 'फाइटर' का टीजर hrithik roshan deepika padukone film fighter teaser relesse date aanounced Fighter Teaser: इंतजार हुआ खत्म! इस दिन रिलीज होगा Hrithik Roshan और दीपिका पादुकोण की 'फाइटर' का टीजर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/07/e1df0afeb43b1aa1e3cd96c6902decee1701937740476851_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Fighter Teaser: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की अपकमिंग एरियल एक्शन फिल्म 'फाइटर को लेकर लंबे समय से चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है. हर कोई इस फिल्म का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहा है. वहीं फैंस के एक्साइटमेंट को दोगुना बढ़ाने के लिए मेकर्स ने अब फिल्म के टीजर की घोषणा की कर दी है.
इस दिन रिलीज होगा Hrithik Roshan की 'फाइटर' का टीजर
हाल ही में दोनों स्टार्स के कैरेक्टर से पर्दा उठाया गया था. जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर टीजर का एक अनाउंमसेंट वीडियो शेयर किया है. 8 दिसंबर यानी कल शुक्रवार को सुबह 11 बजे फिल्म का टीजर रिलीज किया जाएगा. इस अनाउंसमेंट के बाद फैंस बेहद एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
बता दें कि इस फिल्म के जरिए ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आने वाले हैं. ऐसें फैंस दोनों की जोड़ी को दखने के लिए बेताब हैं.
इस दिन होगी रिलीज
सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्शन में बनी इस एरियल एक्शन फिल्म में अनिल कपूर भी अहम भूमिका में होंगे. वहीं ऋतिक के साथ सिद्धार्थ की ये तीसरी फिल्म है. इससे पहले दोनों 'वॉर', 'बैंग बैंग' में एक साथ काम कर चुके हैं. खास बात बता दें कि फाइटर ऋतिक रोशन की पहली 3डी फिल्म है, जिसे लेकर वह बेहद एक्साइडेट हैं. वहीं फिल्म अगले साल 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
दमदार है ऋतिक और दीपिका का रोल
वहीं पोस्टर्स में ऋतिक और दीपिका के इस लुक को देखकर फैंस काफी इंप्रेस्ड हैं. बता दें कि मूवी में दीपिका स्क्वाड्रन लीडर मिनल राठौड़ की भूमिका में नजर आएंगी, जिनका पेट नेम मिन्नी होगा. तो वहीं ऋतिक स्क्वॉडरन पायलट 'शमशेर पठानिया' उर्फ 'पैटी' के रूप में जलवा बिखेरते देखे जाएंगे.
ये भी पढ़ें: The Archies Review: ये तो ताजा हवा का झोंका निकली, सुहाना खान, अगस्तय नंदा, खुशी कपूर तो खानदानी एक्टर निकले
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)