एक दिन में 27 लाख रुपये कमाता है ये एक्टर, अमिताभ बच्चन, सलमान खान कुछ नहीं हैं इसके आगे
Hrithik Roshan Earning: शाहरुख खान बॉलीवुड के सबसे अमीर एक्टर हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर इस एक्टर ने जगह बनाई है. ये रोजाना 27 लाख रुपये कमाते हैं.
Hrithik Roshan Earning: हुरून इंडिया रिच लिस्ट में पहली बार शाहरुख खान ने अपनी जगह बनाई है. गौतम अडानी और मुकेश अंबानी के साथ शाहरुख खान ने जगह बना ली है. वो इंडिया के सबसे अमीर एक्टर हैं. उनकी नेट वर्थ 7300 करोड़ है. शाहरुख खान ने तो नंबर 1 पर अपनी जगह बना ली है पर क्या आपको पता है इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर कौन से एक्टर हैं. दूसरे नंबर पर जिस एक्टर ने अपनी जगह बनाई है वो एक दिन में 27 लाख रुपये कमा लेते हैं. कमाई के मामले में इस एक्टर ने अमिताभ बच्चन, सलमान, आमिर सभी को पीछे छोड़ दिया है.
इंडिया के जो दूसरे सबसे अमीर एक्टर हैं वो कोई और नहीं बल्कि ऋतिक रोशन हैं. ऋतिक ने पिछले 10 सालों में सिर्फ 7 फिल्में की हैं और उनकी हर फिल्म हिट ही साबित हुई है. ऋतिक फिल्मों के साथ बिजनेस से भी खूब पैसा कमाते हैं. उनकी नेट वर्थ 2000 करोड़ है.
View this post on Instagram
दिन का कमाते हैं 27 लाख
फिल्मों में फीस के अलावा ऋतिक रोशन अपने ब्रांड एचआरएक्स से सबसे ज्यादा कमाई करते हैं. उनकी अच्छी कमाई होती है. उनके सोशल मीडिया पर 32.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं. एक पोस्ट से भी ऋतिक काफी कमाते हैं. किसी ब्रांड को एंडोर्स करने के लिए ऋतिक 10-12 करोड़ कमाते हैं. एक सोशल मीडिया पोस्ट के लिए ऋतिक 4-5 करोड़ रुपये लेते हैं. साथ ही एक फिल्म के लिए ऋतिक की फीस 75-100 करोड़ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋतिक एक दिन में 27 लाख रुपये कमाते हैं.
अमिताभ बच्चन को छोड़ दिया पीछे
हुरून इंडिया रिच लिस्ट में पहले नंबर पर शाहरुख खान, दूसरे नंबर पर जूही चावला, तीसरे नंबर पर ऋतिक रोशन और चौथे नंबर पर अमिताभ बच्चन हैं. उनकी नेट वर्थ 1600 करोड़ है. वहीं इस लिस्ट में सलमान, आमिर खान का नाम नहीं है.
बता दें ऋतिक ने बॉलीवुड में फिल्म कहों ना प्यार है से कदम रखा था. इस फिल्म में वो अमीषा पटेल के साथ नजर आए थे. ऋतिक आखिरी बार फाइटर में नजर आए थे. ये फिल्म इसी साल रिलीज हुई थी. फिल्म में ऋतिक और दीपिका की जोड़ी को बहुत पसंद किया गया था.
ये भी पढ़ें: अगस्त के आखिरी हफ्ते में ओटीटी पर मचा धमाल और बवाल, ये छह फिल्में और सीरीज दिखा रहीं एंटरटेनमेंट का कमाल