Sussanne Khan Post: अपने बिकिनी लुक से होश उड़ा रही हैं ऋतिक की एक्स वाइफ, पहले नहीं देखा होगा सुजैन का ऐसा अंदाज
Sussanne khan Sizzling Look: सुजैन खान अपने कथित बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी के साथ रिश्ते को लेकर तो काफी सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन इस बार अपने बेहद सिजलिंग लुक के कारण वह चर्चा में हैं.

Sussane Khan's Sizzling Look Raises Internet Temperature: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ (Hrithik Roshan's Ex Wife) सुजैन खान पिछले कुछ समय से लगातार सुर्खियों में हैं. वह अर्सलान गोनी को डेट कर रही हैं. जब से उन्होंने अपने रिश्ते को पब्लिक किया है, तभी से दोनों आए दिन पार्टी करते या वेकेशन मनाते देखे जाते हैं. सुजैन अक्सर सोशल मीडिया पर अर्सलान संग अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं. अब उन्होंने जो पोस्ट किया है उसमें सुजैन का अंदाज देखते बन रहा है.
सुजैन खान (Sussanne Khan) ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इसमें वह ऑरेंज कलर की हॉल्टर नेक बिकिनी में नजर आ रही हैं. इसके साथ उन्होंने क्रीम कलर का बड़ा हैट पहना हुआ है. तस्वीर में सुजैन की सिजलिंग अदाएं और उनके कमाल के एक्सप्रेशन सोशल मीडिया पर सनसनी मचा रहे हैं. जाहिर है सुजैन का इतना हॉट अंदाज लोगों ने पहले नहीं देखा होगा. इस तस्वीर के साथ उनका कैप्शन भी लोगों का ध्यान खींच रहा है.
इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'हमारे सभी सपने सच हो सकते हैं, अगर हमारे पास उसे पूरा करने की हिम्मत और साहस है. सच ये है कि..अगर वो सोने से ज्यादा बार सपने देखती है तो इसमें कुछ बुरा नहीं है'. अब सुजैन अपने किन सपनों की बात कर रही हैं यह तो वह खुद ही बेहतर जानती होंगी. मगर उनकी यह तस्वीर इंटरनेट पर फैंस की धड़कनें तेज कर रही हैं.
View this post on Instagram
कुछ दिन पहले कैलिफोर्निया से लौटी हैं सुजैन
पिछले दिनों सुजैन अपने कथित बॉयफ्रेंड अर्सलान (Arslan Goni) के साथ कैलिफोर्निया में थीं, जहां दोनों क्वालिटी टाइम बिता रहे थे. इस ट्रिप से दोनों की कई तस्वीरें सामने आई थीं. इसके अलावा अपने एक्स हस्बैंड को लेकर भी सुजैन चर्चा में रहती हैं. सुज़ैन और ऋतिक बचपन के दोस्त थे और 2000 में शादी के बंधन में बंधने का फैसला करने से पहले कुछ समय से डेटिंग कर रहे थे.
पूर्व कपल ने 2014 में अपने रास्ते अलग कर लिए. उनके दो बच्चे हैं- बेटे हिरदान और हरेन रोशन. बच्चों के खातिर ऋतिक और सुजैन भी अक्सर एक साथ टाइम स्पेंड करते हैं.
यह भी पढ़ें- लगातार फ्लॉप होती बॉलीवुड फिल्मों पर 'भूल भुलैया 2' के डायरेक्टर Anees Bazmee बोले- हमें यह सीखने की जरूरत है कि...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

