Sussanne Khan Pics With Sons: ऋतिक रौशन (Hrithik Roshan) की एक्स वाइफ सुज़ैन खान ने हाल ही में अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया था. वहीं उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने दोनों बेटों हरेन और हिरदान के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है. इसके साथ ही सुजैन ने एक नोट के साथ अपने बर्थे पर ग्रेटिट्यूड भी किया है. तस्वीरों में सफ़ेद क्रॉप टॉप, ब्लैक एंड व्हाइट चेकर्ड मिनी स्कर्ट पहने सुज़ैन हमेशा की तरह काफी ख़ूबसूरत लग रही हैं और अपने बेटों के साथ पोज दे रही हैं.


सुजैन ने फोटो शेयर करने के साथ ये नोट भी लिखा
वहीं प्यारी सी फोटो के साथ सुजैन ने नोट में लिखा, 'बड़ी होने से बहुत डरती हूं. मैं यंग रहने में ही अच्छी हूं…. इसलिए मैं नंबर गेम खेलती हूं. टू फाइंड ए वे टू से..लाइफ अभी शुरू हुई है ... इसलिए इस ट्रेन को नहीं रोकेंगे और एक मिनट के लिए भी नहीं बदलेंगे जहां मैं हूं. थैंक्यू लाइफ, मुझे वह बनाने के लिए थैंक्यू जो मैं हूं.”



फैंस और दोस्त कर रहे कमेंट
वहीं जैसे ही सुजैन ने फोटो शेयर की वैसे ही उनके फ्रेंड्स और फैंस ने कमेंट करने शुरू कर दिए. फिल्ममेकर अभिषेक कपूर ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे डायनामाइट. लव यू माय डार्लिंग सुजैन.' संदीप खोसला ने भी कमेंट किया, 'हैप्पी हैप्पी हैप्पी बर्थडे सूजी!!!!' सुजैन के लव अर्सलान गोनी ने भी उन्हें विश किया. अर्सलान ने कमेंट किया, हैप्पी-हैप्पी बर्थडे लव.. तुम्हे केवल अमेजिंग वर्ड्स ही डिस्क्राइब कर सकता है."  वहीं एक फैन ने कमेंट किया, 'फ्लॉलेस बर्थडे गर्ल सो मच लव टू यू सुस', वहीं एक और ने कहा, 'ये किड्स सभी (रेड हार्ट इमोजी) के हकदार हैं.




अर्सलान गोनी के साथ रिलेशनशिप में हैं सुजैन खान
बता दें कि ऋतिक रोशन से कानूनी तौर पर अलग हो चुकीं सुजैन खान फिलहाल अर्सलान गोनी के साथ रिलेशनशिप में हैं. अक्सर दोनों एक दूसरे की कंपनी एंजॉय करते हुए स्पॉट किए जाते हैं. वहीं ऋतिक रोशन भी सबा आजाद के साथ रिलेशनशिप में हैं.


ये भी पढ़ें:-Bigg Boss 16: नॉमिनेशन पर घर में घमासान, गौतम-शालीन में से किसे चुनेंगी निम्रत और टीना दत्ता?