Hrithik Roshan Video: जबरदस्ती सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे फैन पर ऋतिक रोशन का फूटा गुस्सा, बोले-क्या कर रहा है तू?
Hrithik Roshan: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह एक फैन पर गुस्सा करते नजर आ रहे हैं.
Hrithik Roshan Angry On Fan: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) सिनेमाघरों पर रिलीज हो चुकी है. शुक्रवार को इस फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी जिसमें कई बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे थे. करीना कपूर (Kareena Kapoor) से लेकर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) तक कई सेलेब्स पहुंचे थे. बॉलीवुड सेलेब्स की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. इसी बीच ऋतिक रोशन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह एक फैन पर गुस्सा होते नजर आ रहे हैं. स्क्रीनिंग के बाद जब ऋतिक घर जा रहे थे तो एक फैन ने जबरदस्ती ऋतिक के साथ फोटो क्लिक करने की कोशिश की. जिसके बाद ऋतिक को गुस्सा आ गया और वह उस शख्स पर भड़क गए.
ब्रह्मास्त्र की स्क्रीनिंग पर ऋतिक रोशन अपने दोनों बेटों के साथ गए थे. स्क्रीनिंग के बाद ऋतिक गुस्सा हो गए. वायरल हो रहे वीडियो में ऋतिक अपनी कार के साइड में खड़े नजर आ रहे हैं और सुनिश्चित कर रहे हैं कि दोनों बेटे कार में बैठ जाए. इसी बीच अचानक से एक फैन सिक्योरिटी तोड़कर एक्टर के पास आ गया और सेल्फी क्लिक करने लगा.
ऋतिक को आया गुस्सा
जैसे ही फैन सेल्फी क्लिक करने लगा इस पर ऋतिक को गुस्सा आ गया. वह फैन पर चिल्लाए- क्या कर रहा है तू? क्या कर रहा है? गुस्सा करके ऋतिक कार में जाकर बैठ गए.
View this post on Instagram
फैंस ने किए कमेंट
ऋतिक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस इस पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- इंसान की प्राइवेसी की रिस्पेक्ट करो, जब वह अपने बच्चों के साथ हो. वहीं एक फैन ने लिखा- फैन बहुत रुड था.
वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन जल्द ही फिल्म 'विक्रम वेधा' में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ सैफ अली खान लीड रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है और इसे पॉजिटिव रिव्यू मिल रहे हैं. ये फिल्म 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें: TV की ये नागिन अब बनेंगी भगवान शिव की पार्वती, ‘जय हनुमान’ में मिला खास रोल