Hrithik Roshan-Saba Azad Video: हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार ऋतिक रोशन किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं. मौजूद समय में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) अपनी आने वाली फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बने हुए हैं. इस बीच ऋतिक रोशन का लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इस वीडियो में ऋतिक एयरपोर्ट पर अपनी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस सबा आजाद (Saba Azad) को लिप किस करते हुए नजर आ रहे हैं. ऋतिक और सबा का ये रोमांटिक वीडियो देखते ही देखते इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है.
ऋतिक ने सबा को एयरपोर्ट पर किया किस
इंस्टेंट बॉलीवुड ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर सोमवार को लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि ऋतिक रोशन और सबा आजाद एक ही कार से मुंबई एयरपोर्ट पर आए हैं. इसके बाद ऋतिक अपनी लेडी लव सबा को लिप लॉक करते हुए दिखाई दे रहे हैं. फिर ऋतिक रोशन सबा को सी ऑफ कर से एयरपोर्ट की ओर चलते हुए दिखाई दे रहे हैं.
वीडियो से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि सबा आजाद अपने बॉयफ्रेंड ऋतिक रोशन को एयरपोर्ट पर छोड़ने आई हैं. ऋतिक रोशन और सबा आजाद का ये किसिंग वीडियो आग की तरह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस ऋतिक रोशन और सबा के इस रोमांटिक वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं.
'फाइटर' का सबको इंतजार
मालूम हो बीते साल ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने फिल्म 'विक्रम वेधा के जरिए वापसी की थी. हालांकि ऋतिक की ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई. इसके बाद अब ऋतिक रोशन के चाहने वाले उनकी अपकमिंग फिल्म 'फाइटर' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि ऋतिक रोशन की 'फाइटर' (Fighter) एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है जो अगले साल रिलीज होगी. इस फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ बॉलीवुड सुपरस्टार दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर लीड रोल में मौजूद हैं.