Hrithik Roshan Girlfriend Saba Azad Comment: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की एक्स वाइफ सुजैन खान (Sussanne Khan) हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी (Arslan Goni) के साथ कैलिफोर्निया में छुट्टियां मना रही थीं. सुजैन ने वीडियो कोलाज बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. सुजैन की छुट्टियों वाली इन्हीं तस्वीरों पर अब ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आज़ाद (Saba Azad) ने कमेंट किया है.


सबा का ये कमेंट सुजैन की पोस्ट पर नहीं बल्कि खुद की ही इंस्टाग्राम पोस्ट पर आया है. दरअसल, सबा आजाद ने एक एड शूट की वीडियो क्लिप इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. सबा के इस पोस्ट पर सुजैन खान का रिएक्शन सामने आया.




सुज़ैन ने रिएक्ट करते हुए लिखा, 'बहुत सुंदर साबू'. कमेंट में सुजैन ने हार्ट वाली इमोजी भी लगाई. सुजैन के इस कमेंट पर रिप्लाई करते हुए सबा आजाद ने लिखा, 'थैंक्स माय सूज. तुम्हारी छुट्टियों की तस्वीरें पसंद आ रही है. कीप देम कमिंग.'









बता दें, इस एड शूट के लिए सबा आज़ाद ने हरे रंग का सूट, सफेद पैंट और ज्वैलरी पहना था. अपने लेटेस्ट पोस्ट में सबा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. सबा के इस पोस्ट पर फैंस के खूब कमेंट्स भी आ रहे हैं. सुजैन और सबा अक्सर इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे की पोस्ट पर रिएक्ट करती हैं.


साल 2013 में ऋतिक रोशन और सुजैन खान ने तलाक (Hrithik Roshan Sussanne Khan Divorce) ले लिया था. कई सालों तक डेटिंग के बाद दोनों ने 2000 में शादी की थी. लेकिन अब तलाक के कई सालों बाद ऋतिक रोशन सबा आजाद (Hrithik Roshan Saba Azad) और सुजैन अर्सलान गोनी (Sussanne Khan Arslan Goni) को डेट कर रहे हैं. दोनों कपल्स कई मौकों पर एक-दूसरे के साथ स्पॉट किए जाते हैं.


ये भी पढ़ें
Karishma Kapoor Birthday: करिश्मा कपूर न्यूमेरोलॉजी में रखती हैं यकीन, जन्मदिन पर जानिए उनसे जुड़ी रोचक बातें


Jug Jugg Jeeyo Leaked: वरुण धवन और कियारा आडवाणी की फिल्म इंटरनेट पर लीक, जानें पहले दिन की कितनी कमाई