ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने गायनोकॉलिस्ट को लेकर किया पोस्ट, तो कंफ्यूज हुए यूजर्स, बोले- क्या कोई खुशखबरी है?
Hrithik Roshan की गर्लफ्रेंड Saba Azad ने हाल ही में एक क्रिप्टिक पोस्ट कर सबको हैरान कर दिया है. जिसके बाद यूजर्स ये अंदाजा लगा रहे हैं कि सबा प्रेग्नेंट हैं. जानिए क्या है पूरा मामला......
![ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने गायनोकॉलिस्ट को लेकर किया पोस्ट, तो कंफ्यूज हुए यूजर्स, बोले- क्या कोई खुशखबरी है? Hrithik Roshan girlfriend Saba Azad shared a cryptic post on social media users asked are you pregnant ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने गायनोकॉलिस्ट को लेकर किया पोस्ट, तो कंफ्यूज हुए यूजर्स, बोले- क्या कोई खुशखबरी है?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/24/54800a7d5e1a48d6edd14fede88a13101695561345834276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Saba Azad Latest Instagram Post: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सबा आज़ाद (Saba Azad) बी-टाउन में फैंस के फेवरेट कपल्स में से एक है. दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ स्पॉट किए जाते हैं और सोशल मीडिया पर रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर कपल गोल्स भी देते हैं. लेकिन इस वक्त ऋतिक और सबा अपनी केमिस्ट्री नहीं बल्कि किसी और वजह से चर्चा में बने हुए हैं. दरअसल सबा ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है. जिसको लेकर अब बवाल मचा हुआ है.
ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड ने शेयर की क्रिप्टिक पोस्ट
सबा आजाद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की हैं. सबा ने एक फोटो शेयर की है. जिसपर लिखा हुआ है कि आपका गाइनैक कौन है. इस फोटो को शेयर करते हुए सबा ने लिखा – ‘मेरे दिमाग में अभी सिर्फ ये ही सवाल घूम रहा है.’ सबा की इस पोस्ट को देखकर उनके फैंस हैरान-परेशान हो गए हैं और उन्होंने एक्ट्रेस से तरह-तरह के सवाल करने शुरू कर दिए हैं.
View this post on Instagram
लोगों ने सबा से पूछे तरह-तरह के सवाल
सबा की इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए यूजर्स उनसे पूछ रहे हैं कि क्या वो प्रेग्नेंट हैं. इसके अलावा कुछ लोगों ने तो सुजैन खान और ऋतिक रोशन को टैग करके भी यही सवाल पूछ लिया है कि 'जूनियर ऋतिक आ रहा है क्या..' हालांकि इस पोस्ट पर अभी तक ना तो सबा और ना ही ऋतिक ने कोई बयान दिया है.
View this post on Instagram
ऋतिक की फैमिली के साथ सबा ने की थी पूजा
बता दें कि हाल ही में सबा आजाद ऋतिक रोशन के घर भी पहुंची थी. जहां उन्होंने गणपति विसर्जन में हिस्सा लिया. इसकी तस्वीरें एक्टर ने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की थी. इसके अलावा कुछ दिन पहले सबा ऋतिक की भांजी के बर्थडे पर भी पहुंची थी. बता दें कि सबा की एक्टर की फैमिली के साथ भी बहुत अच्छा रिलेशन है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)