Hrithik Roshan की नानी पद्मा रानी ओमप्रकाश का 91 साल की उम्र में निधन, लंबे समय से थीं बीमार
Padma rani passes away: ऋतिक रोशन की नानी पद्मा रानी ओमप्रकाश का निधन हो गया है. पद्मा रानी लंबे समय से बीमार थीं और गुरुवार को उन्होंने अंतिम सांस ली. पद्मा रानी फिल्ममेकर जे ओम प्रकाश की पत्नी थीं.
![Hrithik Roshan की नानी पद्मा रानी ओमप्रकाश का 91 साल की उम्र में निधन, लंबे समय से थीं बीमार Hrithik roshan grandmother Padma rani om prakash passes away at 91 she was ill for long time Hrithik Roshan की नानी पद्मा रानी ओमप्रकाश का 91 साल की उम्र में निधन, लंबे समय से थीं बीमार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/17/4330196d944c3ec7f7c6ba0bfa18047e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hrithik Roshan Grandmother Padma Rani Passes Away: बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आ रही है. रोशन परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. ऋतिक रोशन की नानी पद्मा रानीओमप्रकाश (Hrithik Roshan Grandmother Padma Rani ) काफी लंबे समय से बीमार चल रही थीं. उम्र संबंधी समस्याओं के कारण उनका निधन हुआ है. गुरुवार 16 जून को मुंबई में उनका निधन हो गया. रिपोट्स् की माने तो करीब 3 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. आज शुक्रवार को पद्मा रानी (Padma Rani) अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले श्मशान घाट में किया जाएगा.
ऋतिक की नानी पद्मा रानी से पहले उनके नाना जे ओमप्रकाश मेहरा का निधन हुआ था. जे ओमप्रकाश का निधन 7 अगस्त 2019 को हुआ था. वे जाने-माने फिल्ममेकर थे. उन्हें ‘आप की कसम’, ‘अर्पण’, ‘अपनानपन’ और ‘आदमी खिलौना है’ जैसी कई फिल्मों के लिए जाना जाता है. 2004 में ऋतिक के नाना जे ओमप्रकाश को एशियन गिल्ड ऑफ लंदन द्वारा लाइफटाइम अचीवमेंट्स अवॉर्ड दिया गया था.
पति जे ओमप्रकाश के गुजर जाने के बाद पद्मा रानी पिछले कुछ सालों से रोशन परिवार के साथ ही रह रहीं थीं. उनकी बेटी और ऋतिक रोशन की मां पिंकी रानी अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी मां के साथ फोटो शेयर किया करती थीं. मां के निधन के बाद भी पिंकी रोशन ने इंस्टाग्राम पर उनकी कई फोटो शेयर करते हुए श्रद्धांजलि दी और दुख जाहिर किया. उन्होंने लिखा- 'मेरी माँ पद्मा रानी ओमप्रकाश हमारे पिताजी के साथ पुनर्मिलन के लिए अपनी आगे की यात्रा के लिए हमें छोड़ गई. प्यार शांति कृतज्ञ.'
View this post on Instagram
ऋतिक रोशन भी अपने नाना-नानी से काफी क्लोज थे. नाना-नानी के साथ ऋतिक रोशन सोशल मीडिया पर फोटो शेयर किया करते थे और उनके जन्मदिन पर स्पेशन नोट भी लिखा करते थे.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बात करें ऋतिक के वर्कफ्रंट की तो, वह कई फिल्मों में काम कर रहे हैं. आने वाले दिनों में उन्हें दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के साथ फाइटर, सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ ‘विक्रम वेधा’ जैसी फिल्मों में देखा जाएगा. इनदिनों एक्टर सबा आजाद (Saba Azad) के साथ रिलेशनशिप की खबरों में हैं. आए दिन सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के साथ उनकी फोटो-वीडियो वायरल होती रहती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)