Hrithik Roshan Locked Himself In Bathroom: ऋतिक रोशन हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टार में से एक हैं. 'ग्रीक गॉड' अपनी ज़बरदस्त एक्टिंग और डांसिंग मूव्स से फैंस को इम्प्रेस करने में कोई कसर नहीं छोड़ते. वे कहो ना...प्यार है, वॉर, कृष और धूम 2 जैसी फ़िल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके है. लेकिन  क्या आप जानते हैं कि अभिनेता को भी  हकलाने की प्रॉब्लम थी. ऋतिक के पिता राकेश रोशन ने हाल ही में बताया कि एक बार उनके बेटे ऋतिक ने हकलाने की वजह से खुद को बाथरूम में बंद कर लिया था.


ऋतिक रोशन ने खुद को बाथरूम में क्यों किया था बंद?
राकेश ने हाल ही में ANI को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि ऋतिक ने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया था क्योंकि उन्हें "धन्यवाद, दुबई" कहना मुश्किल लगता था. राकेश ने बताया कि उनका बेटा हमेशा से ही बहुत पढ़ा-लिखा और इंटेलिजेंट था, लेकिन हकलाने की समस्या की वजह से वह हमेशा खुद को रोक लेता था. राकेश ने कहा, "मुझे बुरा लगता था कि उसके पास कहने के लिए बहुत कुछ था, फिर भी वह हकलाने की वजह से हिचकिचाता था. वह 'D' पर अटक जाता था. उसने उस वाक्य को सीखने के लिए खुद को बाथरूम में बंद कर लिया. उसने खुद पर बहुत मेहनत की. अब वह पिछले 10-12 सालों से हकलाता नहीं है."


कैसे ऋतिक रोशन ने अपनी हकलाने की समस्या पर पाया काबू?
राकेश ने इंटरव्यू में आगे बताया कि कैसे ऋतिक हमेशा अपनी हकलाने की समस्या को सुधारने के लिए खुद पर काम करते रहते थे. उन्होंने बताया कि एक्टर हर सुबह एक घंटा अंग्रेजी, हिंदी और उर्दू अखबार पढ़ने में बिताते थे ताकि बिना रूके बोलना सीख सकें. ऋतिक ने पहले भी हकलाने की समस्या के बारे में बताया था, जबकि राकेश ने बताया कि पिछले 10-12 सालों से ऋतिक हकलाने की समस्या के बिना ठीक से बोल पा रहे हैं.


 






ऋतिक की हकलाने की वजह से स्कूल में नहीं थी कोई गर्लफ्रेंड
इससे पहले, इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में ऋतिक ने बताया कि उन्हें कभी-कभी लगता था कि ज़िंदगी उनके साथ अन्याय कर रही है. ऐसा इसलिए था क्योंकि स्कूल में उन्हें हकलाने की इतनी बुरी समस्या थी कि वे बोल नहीं पाते थे।.स्कूल के दिन बहुत दर्दनाक थे और इसके अलावा, डॉक्टरों ने उन्हें बताया था कि वे कभी एक्टर नहीं बन सकते. वे इतने टूट गए थे कि महीनों तक उन्हें यह सब एक सपने जैसा लगता था। ऋतिक ने बताया था, "मेरे कभी कोई दोस्त या गर्लफ्रेंड नहीं रही. मैं बहुत शर्मीला था और स्कूल से वापस आकर बस रोता था, मेरी रीढ़ की हड्डी में समस्या थी, डॉक्टरों ने कहा था कि 'तुम डांस नहीं कर सकते'. मैं इतना टूट गया था कि मैं महीनों तक जागता रहता और सोचता कि यह एक सपना है, एक सपना. यह बहुत दुखद था और यह जानकर कि मैं एक्टर नहीं बन सकता...मैं डिसेबल हूं, यह बहुत दर्दनाक था."


ऋतिक रोशन वर्क फ्रंट
ऋतिक रोशन के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर जल्द ही वॉर 2 में नजर आएंगे. ये मच अवेटेड फिल्म 14 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अयान मुखर्जी ने इस फिल्म का निर्देशन किया है और यह 2019 की ब्लॉकबस्टर फिल्म वॉर की सीक्वल हैं. एक्शन ड्रामा फिल्म में ऋतिक के साथ जूनियर एनटीआर भी नजर आएंगे.


ये भी पढ़ें-Chhaava Box Office Collection Day 33: 'सिकंदर' की आहट भर से 'छावा' की घटने लगी कमाई, फिर भी 33वें दिन 'पुष्पा 2', 'पठान' को मात देकर बना दिया ये रिकॉर्ड