ऋतिक रोशन ने बताया कि 'सुपर 30' के किरदार आनंद कुमार से लेकर फिल्म "वॉर" में कबीर के किरदार में ढलने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है.
फिल्म 'वॉर' में ऋतिक का किरदार उनके पिछले किरदार आनंद कुमार से काफी अलग है. कबीर के किरदार में ढलने के लिए ऋतिक रोशन के पास ज्यादा समय नहीं था उन्होंने केवल दो महीने के अंदर अपनी कड़ी मेहनत से खुदको आनंद से कबीर में बदल दिया.
ऋतिक ने इसे लेकर कहा, "जीवन का सबसे बड़ा चैलेंज फिल्म 'वॉर' को पूरा करना रहा है. 'सुपर 30' के बाद, मेरे शरीर में फैट की मात्रा बहुत अधिक थी. मेरा शरीर आलसी हो गया था और मुझे शेप में आने के लिए केवल 2 महीने का समय दिया गया था. मैंने इस फिल्म को थोड़ा बैकफुट पर शुरू किया था क्योंकि मेरी बॉडी इसके लिए तैयार नहीं थी."
ऋतिक रोशन ने आगे कहा, "इस फिल्म के लिए मैं 24 घंटे काम कर रहा था. इन चौबीस घंटों में, मैं या तो इमैजिन कर रहा था, या मैं अपने कपड़ों को देख रहा था. साथ ही अपने डायलॉग्स तैयार कर रहा था. इसके लिए मैंने घंटों जिम या फिजियो में पसीना बहाया."
आपको बता दें कि 'वॉर' की शूटिंग 7 देशों और दुनिया के 15 शहरों में की गई है. यशराज फिल्म्स के बैनर तली बनी ये फिल्म 2 अक्टूबर को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी.