एक्स वाइफ और उनके बॉयफ्रेंड के साथ दुबई में छुट्टियां मना रहे हैं ऋतिक रोशन, सबा आजाद भी संग वायरल हुई फोटोज
Hrithik Roshan Holiday: ऋतिक रोशन नए साल का जश्न मनाने के लिए फैमिली के साथ दुबई पहुंच गए हैं. वहां उनके साथ एक्स वाइफ सुजैन खान भी हैं. उनकी ट्रिप की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
Hrithik Roshan Holiday: नया साल आने वाला है और बॉलीवुड सेलेब्स पार्टी के मूड में हैं. ज्यादातर सेलेब्स नया साल सेलिब्रेट करने के लिए घूमने के लिए निकल गए हैं. ऋतिक रोशन अपनी आने वाली फिल्म वॉर 2 की शूटिंग में बिजी थे. अब शूटिंग से समय निकालकर वो फैमिली और फ्रेंड्स के साथ घूमने के लिए दुबई निकल गए हैं. ऋतिक के साथ उनके उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान उनके बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी, गर्लफ्रेंड सबा आजाद और बेटे ऋदान भी हैं. उनके ट्रिप की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
अपने ट्रिप की फोटो सुजैन खान ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. जिसमें वो अर्सलान, ऋतिक, उदय चोपड़ा, सबा आजाद और बेटा ऋदान नजर आ रहे हैं. ग्रुप फोटो शेयर करते हुए सुजैन ने लिखा- ये सारे ग्लिटर गोल्ड से ज्यादा हैं. फैमिली टाइ. फोटो में उन्होंने सबको टैग किया हुआ है.
पूरी फैमिली कर रही है मस्ती
ट्रिप पर पूरी फैमिली एक साथ मस्ती कर रही है. सुजैन के भाई जायद खान, नरगिस फाकरी, टोनी बिज भी ट्रिप पर उनके साथ हैं. जायद के बच्चों और सुजैन के बच्चे साथ में खूब मस्ती कर रहे हैं. ये फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.
बता दें ऋतिक रोशन और सुजैन खान शादी के 14 साल बाद अलग हो गए हैं. ये दोनों साल 2000 में शादी के बंधन में बंधे थे. 2006 में सुजैन ने बेटे ऋहान को जन्म दिया था. उसके बाद 2008 में बेटे ऋदान का वेलकम किया था. ऋतिक और सुजैन साल 2014 में अलग हो गए थे. दोनों के अलग होने के बारे में सुनकर फैंस चौंक गए थे.
वॉर में आएंगे नजर
ऋतिक रोशन जल्द ही वॉर 2 में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म तो अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म के रिलीज होने का फैंस को बेसब्री से इंतजार है.
ये भी पढ़ें: 'वादा किया था ये साल एक्शन से भरपूर होगा और था भी', प्रीति जिंटा ने खास अंदाज में 2024 को कहा अलविदा