लेडी लव Saba Azad के एक्स ब्वॉफ्रेंड से मिले Hrithik Roshan, गले भी लगाया
Hrithik Roshan: गुरुवार शाम ऋतिक रोशन अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ डिनर डेट पर निकले थे. इस दौरान रेस्टोरेंट में ऋतिक अपनी लेडी लव के एक्स को गले लगते हुए स्पॉट किए गए.
![लेडी लव Saba Azad के एक्स ब्वॉफ्रेंड से मिले Hrithik Roshan, गले भी लगाया Hrithik Roshan hugs girlfriend Saba Azad ex boyfriend Imad Video Viral लेडी लव Saba Azad के एक्स ब्वॉफ्रेंड से मिले Hrithik Roshan, गले भी लगाया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/02/c82c7111ec1c0deeb91c0b48c4236ecd1669960411526209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hrithik Roshan Spotted with Saba Azad Ex-Boyfriend: बी टाउन के मोस्ट हैंडसम हंक ऋतिक रोशन सबा आजाद को डेट कर रहे हैं. दोनों अक्सर एक साथ इवेंट्स में स्पॉट किए जाते हैं. बीती रात भी ‘विक्रम वेधा’ एक्टर अपनी लेडी लव के साथ डिनर करते क्लिक किए गए थे. इस दौरान ऋतिक रेस्टोरेंट से बाहर निकलते हुए एक युवक को हग करते हुए नजर आए थे. दरअसल, वो शख्स कोई और नहीं सबा आजाद के एक्स ब्वॉयफ्रेंड थे.
ऋतिक से पहले नसीरुद्दीन शाह के बेटे को डेट कर रही थीं सबा
बता दें कि ऋतिक रोशन को डेट करने से पहले एक्ट्रेस सबा आजाद नसीरुद्दीन शाह के बेटे इमाद के साथ रिलेशनशिप में थीं. दोनों ब्रेकअप के बाद भी अच्छे दोस्त हैं और अपने गिग्स भी परफॉर्म करते हैं. सबा और इमाद के पास मैडबॉय/मिंक नाम का एक इलेक्ट्रो-फंक बैंड भी है. सबा के बॉयफ्रेंड ऋतिक भी उनके एक्स के साथ काफी अच्छे बॉन्ड शेयर करते हैं. बीती शाम तीनों एक रेस्टोरेंट में स्पॉट किए गए थे.
ऋतिक ने गर्लफ्रेंड सबा के एक्स को किया हग
गुरुवार को लेडी लव के साथ डिनर डेट के दौरान टी-शर्ट में क्लीन शेव लुक में ऋतिक काफी कूल लग रहे थे. वही सबा ने डेनिम जींस के साथ ऑलिव ग्रीन टी शर्ट पहन रखी थी. दोनों को पैपराज़ी ने जमकर क्लिक किया. इस दौरान ऋतिक और सबा को इमाद के साथ गर्मजोशी से गले मिलते देखा गया था. सबा और इमाद ने 2020 में ब्रेकअप से पहले सात साल तक एक-दूसरे को डेट किया था.
View this post on Instagram
ऋतिक वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो ऋतिक जल्द सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'फाइटर' में दीपिका पादुकोण के साथ पहली बार स्क्रीन पर नजर आएंगे. हाल ही में ऋतिक फिल्म की शूटिंग का एक शेड्यूल पूरा कर मुंबई लौटे हैं.
ये भी पढ़ें: -India Lockdown Review: कोरोना के दर्द को बखूबी बयां करती है मधुर भंडारकर की ये फिल्म, फिर से याद आ जाएगा लॉकडाउन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)