अभिनेता नरेंद्र झा के निधन से सकते में ऋतिक, कहा- ऐसे एक्टर के साथ काम करना सपना होता है
नरेंद्र झा ने फिल्म ‘हैदर’ में शाहिद कपूर के पिता हिलाल मीर का किरदार निभाने के बाद कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ना शुरू कर दिया था. उनकी दो बड़ी फिल्में ‘रईस’ शाहरुख खान के साथ और ‘काबिल’ ऋतिक रोशन के साथ एक ही दिन रिलीज हुई थीं.
नई दिल्ली: अभिनेता नरेंद्र झा के अचानक निधन से फैंस के साथ-साथ उनके सह अभिनेता ऋतिक रोशन भी सकते में हैं. उन्होंने ट्वीट में कहा कि ये खबर हिला देनी वाली है. बता दें कि नरेंद्र झा का निधन बीते रोज महाराष्ट्र में उनके फार्म हाउस पर हुआ था. सुबह करीब 5 बजे उन्हें हार्ट अटैक आया. उनके ड्राइवर के मुताबिक उनके सीने में तेज दर्द हुआ लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
नरेंद्र झा ने ऋतिक के साथ ‘मोहनजोदाड़ो’ और ‘काबिल’ में काम किया था. नरेंद्र झा के गुजरने की खबर पर ऋतिक ने ट्वीट किया, “वह एक ऐसे अभिनेता थे, जिनके साथ काम करने का ख्वाब हर कोई देखता है. शानदार अदाकार. ये वाकई बेहद चौंकाने वाला है. नरेंद्र झा तुम बहुत याद आओगे. रेस्ट इन पीस मेरे दोस्त.”
आपको बता दें कि नरेंद्र झा ने टीवी की दुनिया में भी खूब नाम कमाया, बाद में उन्होंने तेलुगू फिल्मों में काम किया. लेकिन हिंदी फिल्म ‘हैदर’ में शाहिद कपूर के पिता हिलाल मीर का किरदार निभाने के बाद उन्होंने कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ना शुरू कर दिया. नरेंद्र झा की दो बड़ी फिल्में ‘रईस’ शाहरुख खान के साथ और ‘काबिल’ ऋतिक रोशन के साथ एक ही दिन रिलीज हुई थीं. इन दोंनों ही फिल्मों में उनकी एक्टिंग के लोग मुरीद हो गए थे.
साल 2018 को अभी तीन महीने भी नहीं बीते हैं और बॉलीवुड के कई दिग्गज हमेशा के लिए इस दुनियो को छोड़कर चले गए. ये साल बॉलीवुड के लिए कई सदमे लेकर आया. पहले श्रीदेवी अचानक चले गए फिर शम्मी आंटी और अब नरेंद्र झा. इन कालाकारों के गुज़रने से हर कोई ग़मग़ीन है.