Hrithik Roshan की फिल्म Krrish 4 को डायरेक्ट नहीं करेंगे पिता Rakesh Roshan, इस वजह से लिया बड़ा फैसला
Krrish 4 Update: ऋतिक रोशन की फिल्म 'कृष 4' को लेकर एक नई अपडेट सामने आई है. जिसके अनुसार अब इस फिल्म को एक्टर के पिता राकेश रोशन डायरेक्ट नहीं करेंगे.

Krrish 4 Big Update: ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कृष’ के पहले तीन पार्ट्स अपार सफलता के बाद मेकर्स जल्द ही इसके चौथे पार्ट लाने वाले हैं. जिसका ऐलान एक्टर के पिता राकेश रोशन ने खुद किया था. लेकिन अब फिल्म को लेकर एक बड़ी और चौंकाने वाली अपडेट सामने आई है. खबरों के अनुसार ‘कृष’ के अगले पार्ट का निर्देशन अब राकेश रोशन नहीं करेंगे. हाल ही में उन्होंने इसके पीछे की वजह का भी खुलासा किया है.
अब कौन करेगा ‘कृष 4’ का निर्देशन ?
दरअसल हाल ही में ये खबर सामने आई है कि राकेश रोशन ने अपने बेटे ऋतिक रोशल की फिल्म ‘कृष4’ की जिम्मेदारी डायरेक्टर करण मल्होत्रा को सौंप दी है. अब फिल्म को करण ही डायरेक्ट करने वाले हैं. बता दें कि बॉलीवुड हंगामा से राकेश रोशन ने फिल्म को लेकर खुलकर बात की थी. इसी दौरान उन्होंने ये खुलासा भी किया.
क्यों राकेश रोशन ने छोड़ी ‘कृष 4’ ?
राकेश रोशन ने फिल्म के डायरेक्टर का खुलासा करते हुए कहा कि, ‘एक दिन ऐसा होना ही था, जब मुझे जिम्मेदारी किसी और को सौंपनी पड़ेगी. क्योंकि अब मैं अपनी सेंसेज में नहीं हूं. तो बेहतर यही होगा कि मैं अपनी इच्छा से ऐसा करूं, ताकि मैं फिल्म की पूरी प्रक्रिया को देख सकूं. साथ ही ये भी सुनिश्चित कर पाऊं कि वो सही से ये काम कर पा रहे हैं या नहीं. अगर कल को मेरे पीछे से फिल्म बनती है, तो मुझे इसका कछ पता नहीं चल पाएगा.’
बतौर एक्टर राकेश रोशन ने रखा था बॉलीवुड में कदम
इसके साथ ही राकेश रोशन ने ये भी कहा कि अगर वो इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे तो भी इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि ये ब्लॉकबस्टर हिट होगी. हो सकता है सबकुछ उल्टा हो जाए. बता दें कि राकेश रोशन ने हिंदी सिनेमा में अपना करियर बतौर एक्टर शुरू किया था. इस दौरान उन्होंने रेखा समेत कई बड़ी हीरोइन्स के साथ काम किया. फिर वो डायरेक्शन की दुनिया में आए थे.
ये भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

