मुंबई: अभिनेता ऋतिक रोशन का कहना है कि वह खुशियों भरे उन दिनों को वापस लाना चाहते हैं, जब वह फिल्म बनाने के लिए रचनात्मकता पर ध्यान दे रहे थे. हाल में रिलीज हुई 'काबिल' की सकारात्मक प्रतिक्रिया से उत्साहित अभिनेता ने कहा, "एक कलाकार के रूप में फिल्म बनाते हुए हमें फिल्म निर्माण की रचनात्मक प्रक्रिया पर ध्यान देना चाहिए, इसलिए रचनात्मक शैली के दिन मेरे सुखद दिन थे. फिलहाल मैं उन्हीं खुशियों भरे दिनों को वापस लाना चाहता हूं."
उन्होंने कहा, "मैं 'काबिल' को लेकर आश्वस्त था कि यह अच्छी फिल्म है और इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी. लेकिन जिस तरह लोगों ने प्यार दिया यह अप्रत्याशित और उत्साहित करने वाला था. यह पूरी टीम के लिए बड़ी सफलता है."
ऋतिक ने सोमवार को यहां 3 ब्राइट अवॉर्डस 2017 के मौके पर यह बात कही. 'काबिल' के लिए कौन-सी सराहना सर्वश्रेष्ठ लगी? इस पर उन्होंने कहा, "मेरे बच्चे ने कहा कि 'काबिल' अब तक की सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म है."