Krrish Box Office: बॉलीवुड में सुपरहीरो वाली पहली फिल्म की बात करें तो वो 'कृष' थी जो 18 साल पहले रिलीज हुई थी. फिल्म कृष में ऋतिक रोशन सुपरहीरो बने थे और उनकी ये फिल्म बच्चों से लेकर बूढ़ों सभी के दिलों को छू गई थी. हिंदी सिनेमा में ऐसी फिल्म पहली बार बनी थी इसलिए इस फिल्म ने खूब पैसा कमाया था.


ऋतिक रोशन के करियर की बेस्ट फिल्मों में एक 'कृष' भी थी जिसे आज आप ओटीटी पर देख सकते हैं. लेकिन इस फिल्म को देखने का मजा सिनेमाहॉल में ही था. फिल्म में ऋतिक के साथ प्रियंका चोपड़ा की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था.






'कृष' की रिलीज को 18 साल पूरे


23 जून 2006 को फिल्म कृष रिलीज हुई थी. फिल्म का निर्देशन और निर्माण राकेश रोशन ने किया था. वहीं फिल्म में राजेश रोशन, सुलेमान मर्चेंट और सलीम मर्चेंट ने म्यूजिक दिया था. फिल्म में ऋतिक रोशन, प्रियंका चोपड़ा, रेखा, नसीरुद्दीन शाह, प्रीति जिंटा, माननी डे, अर्चना पूरन सिंह जैसे कलाकार नजर आए थे. जानकारी के लिए बता दें, साल 2003 में आई राकेश रोशन की फिल्म कोई मिल गया का पार्ट 2 थी 'कृष' जिसमें उस फिल्म के आगे की कहानी दिखाई गई थी.


'कृष' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन


फिल्म कृष ने ऋतिक रोशन को दुनियाभर में पहचान दी. भारत में बच्चे-बच्चे उनके फैन बन गए और मार्केट में कृष वाले मास्क की डिमांड तेजी से बढ़ गई. फिल्म कृष में आपको कुछ जादुई चीजें, कुछ इमोशन, कुछ रोमांस और ढेर सारा एक्शन देखने को मिलता है. Sacnilk के मुताबिक, फिल्म कृष का बजट 35 करोड़ रुपये था जबकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 121.70 करोड़ का शानदार बिजनेस किया था.




'कृष' की कहानी


कृष्णा नाम का एक लड़का (ऋतिक रोशन) होता है जिसके पास कुछ आलौकिक शक्तियां होती हैं. वो उन शक्तियों के बारे में जानता है लेकिन किसी से कहता नहीं है. उसके गांव में एक ग्रुप घूमने आता है जिसमें प्रिया (प्रियंका चोपड़ा) भी होती है. कृष्णा को प्रिया से प्यार हो जाता है और वो उसके साथ सिंगापुर जाता है.


वहां उसे अपने पिता के बारे में कुछ चौंकाने वाले रहस्य पता चलते हैं. इसके बाद वो अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करता है और इससे फिल्म बेहतरीन बनती है. ये पूरी फिल्म साइंस फिक्शन पर बनाई गई है. इस फिल्म को आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.


'कृष' से जुड़ी अनसुनी बातें


राकेश रोशन की फिल्म कृष का दूसरा पार्ट भी बना था और वो भी हिट हुआ. 2006 में आई फिल्म कृष के बारे में कुछ बातें जो फैंस को जाननी चाहिए. ये सभी जानकारी हम आईएमडीबी के मुताबिक बता रहे हैं.


1.फिल्म कृष में जब सिंगापुर की एक बिल्डिंग से ऋतिक केबल लगाकर जंप करते हैं तो वो केबल टूट जाती है और वो गिर गए थे. उन्हें चोट भी आई लेकिन उन्होंने शॉट पूरा किया.


2.फिल्म कृष के रोल के लिए ऋतिक रोशन को हर दो महीने में अपना वजन कम और ज्यादा करना पड़ता था. क्योंकि फिल्म में ऋतिक ने डबल रोल किया था जिसमें एक उनके पिता रोहित और दूसरा वो खुद बनते थे.


3.ऋतिक रोशन ने एक्शन की स्पेशल ट्रेनिंग हॉन्ग-कॉन्ग के एक खास जगह से ली थी. ऋतिक रोशन ने इस फिल्म के ज्यादातर एक्शन सीन खुद ही किए थे. राकेश रोशन ने बताया था कि ऋतिक ने इस फिल्म के लिए बहुत मेहनत की थी.


4.फिल्म कृष में प्रियंका चोपड़ा का किरदार पहले अमृता राव को ऑफर हुआ था. उसके बाद ऐश्वर्या राय को ऑफर हुआ लेकिन बाद में प्रियंका चोपड़ा ने ये फिल्म साइन की थी.


यह भी पढ़ें: Shahid Kapoor और मीरा राजपूत ही नहीं इन मैरिड कपल्स की उम्र में भी है सालों का गैप, लिस्ट में करीना-सैफ से लेकर कई सेलेब्स हैं शामिल