ऋतिक रोशन ने गर्लफ्रेंड सबा आजाद संग की गणपति की आरती, ब्रेकअप की खबरों पर लगाया विराम
Hrithik-Saba Video: ऋतिक रोशन और सबा आजाद के ब्रेकअप की खबरें लंबे समय से आ रही थीं. कपल को साथ में देखकर इस अफवाहों पर विराम लग गया है.
Hrithik-Saba Video: आए दिन सेलेब्स के ब्रेकअप या तलाक की खबरें सामने आती रहती हैं. कुछ समय से ऋतिक रोशन और सबा आजाद के ब्रेकअप की खबरें सामने आ रही थीं. हालांकि कपल ने इन खबरों पर चुप्पी साधी हुई थी. मगर अब एक वीडियो सामने आया है जिसे देखकर कहा जा सकता है कि इस कपल के बीच अभी भी उतना ही प्यार है जितना पहले था. वायरल वीडियो में ऋतिक और सबा साथ में बप्पा की आरती करते हुए नजर आ रहे हैं.
ऋतिक रोशन की बहन सुनैना रोशन अपने घर गणपति को लेकर आईं थीं. सुनैना ने अपने गणपति की एक वीडियो शेयर की है जिसमें दिखाया गया है कि कैसे वो बप्पा को घर लेकर आईं हैं कैसे विसर्जन किया. इतने दिनों की पूजा और आरती की भी सुनैना ने इस वीडियो में झलक दिखाई है. इसी वीडियो में सबा और ऋतिक साथ में बप्पा की आरती करते नजर आ रहे हैं.
साथ में की बप्पा की आरती
वीडियो में सबा और ऋतिक बप्पा की आरती कर रहे हैं. उसके बाद विसर्जन के समय भी सबा ऋतिक के साथ ही खड़ी नजर आ रही हैं. दोनों को साथ में देखकर फैंस बहुत खुश हो रहे हैं. साथ ही ब्रेकअप की जितनी चर्चा थी अब वो शांत हो गई थी.
View this post on Instagram
मूवी डेट पर गए थे
कुछ समय पहले भी ये कपल साथ में स्पॉट हुआ था. दोनों मूवी डेट पर गए थे. मूवी डेट के बाद थिएटर से बाहर आते हुए सबा ने ऋतिक का हाथ पकड़ा हुआ था. हालांकि दोनों ने पैपराजी से बातचीत नहीं की थी और सीधा वहां से निकल गए थे.
कब आईं ब्रेकअप की खबरें
ऋतिक और सबा के ब्रेकअप की खबरें तब सामने आने लगी थीं जब एक्टर को कई बार अकेले स्पॉट किया गया था. इसी महीने ऋतिक अपनी एक्स वाइफ और दोनों बच्चों के साथ भी डिनर पर गए थे. सबा अक्सर आउटिंग में ऋतिक के साथ ही नजर आती हैं जब कई बार वो साथ में नहीं दिखीं तो फैंस ने नोटिस करना शुरू कर दिया था. जिसके बाद से ब्रेकअप की खबरें आने लगी थीं.
ये भी पढ़ें: 'ओम पुरी जैसी स्किन है', चेहरे पर निशान की वजह से ट्रोल हुईं हिट एक्ट्रेस की बेटी, इस वजह से नहीं की एक्टिंग