'व्हाट ए ट्रिप!' Hrithik Roshan बने शाहरुख खान की 'पठान' के फैन, ट्वीट कर तारीफों के बांधे पुल
Hrithik Roshan: शाहरुख खान स्टारर 'पठान' का फीवर फैंस ही नहीं बॉलीवुड सेलेब्स के सिर चढ़कर बोल रहा है. बता दें कि अब ऋतिक रोशन ने भी 'पठान' की पोस्ट कर दिल खोलकर तारीफ की है.
Hrithik Roshan Praised Pathaan: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की लेटेस्ट रिलीज 'पठान' की दीवानगी फैंस के सिर चढ़कर बोल रही है. फिल्म को हर तरफ से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा हैं. वहीं बॉलीवुड के तमाम सितारे भी ‘पठान' के फैन हो गए हैं. वहीं बी टाउन के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन भी स्पाई थ्रिलर की तारीफ करने वाले फेमस सेलेब्स के बैंडवागन में शामिल हो गए हैं. ऋतिक ने ट्विटर पर फिल्म का अपना रिव्यू शेयर करते हुए शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम को 'पठान' में दमदार परफॉर्मेंस के लिए बधाई भी दी. पठान बुधवार को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
ऋतिक ने ट्वीट कर 'पठान' की तारीफ की
ऋतिक ने 'पठान' देखने के बाद गुरुवार रात ट्वीट किया. उन्होंने अपने ट्वीट मे लिखा, " व्हाट ए ट्रिप! इनक्रेडिबल विजन, कुछ कभी ना देखे गए सींस, टाइट स्क्रीनप्ले, अमेजिंग म्यूजिक, सरप्राइज और ट्विस्ट. सिड तुमने इसे फिर से किया है, आदि तुम्हारी हिम्मत ने मुझे चकित कर दिया. शाहरुख, दीपिका, जॉन और पूरी टीम को बधाई. #पठान.”
What a trip. Incredible vision , some never seen before visuals, tight screenplay, amazing music, surprises and twists all the way thru. Sid you have done it again, Adi your courage astounds me. Congrats Shahrukh, Deepika, John n the entire team. #pathaan 👊
— Hrithik Roshan (@iHrithik) January 26, 2023
सिद्धार्थ आनंद की ‘वॉर’ भी थी ब्लॉक बस्टर
बता दें कि सिद्धार्थ आनंद की आखिरी फिल्म ‘वॉर’ भी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. इसने दुनिया भर में 475 करोड़ रुपयों का ग्रॉस कलेक्शन किया था. फिल्म में ऋतिक और टाइगर श्रॉफ ने लीड रोल प्ले किया था और वाणी कपूर भी अहम रोल में थी. ऋतिक ने करण जौहर की 2001 की फिल्म कभी खुशी कभी गम में शाहरुख के छोटे भाई की भूमिका निभाई थी. फिलहाल एक्टर दीपिका पादुकोण के साथ अपनी पहली फिल्म फाइटर में बिजी हैं. ये फिल्म सिद्धार्थ आनंद की अगली एक्शन फिल्म है.
‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर तोड़े कई रिकॉर्ड
फेमस फिल्म मेकर सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी शाहरुख खान स्टारर ‘पठान’ को रिलीज हुए महज दो दिन हुए हैं और फिल्म ने कई रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं. कलेक्शन की बात करें तो दो दिन में ही फिल्म 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण भी लीड रोल में हैं. वहीं एक्टर जॉन अब्राहम विलेन के किरदार में हैं. बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने भी ‘पठान’ में कैमियो किया है.
ये भी पढ़ें:-Arbaaz Khan और Malaika Arora एक बार फिर आए साथ, बेटे अरहान को एयरपोर्ट छोड़ने पहुंचे दोनों, एक्ट्रेस हुईं इमोशनल