नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश डर में हिंसा और विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी बीच बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए इस मुद्दे पर अपने विचार सभी के साथ शेयर किए हैं. ऋतिक रोशन ने हिंसा की निंदा करते हुए दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को सलाम किया है.


ऋतिक रोशन ने ट्वीट किया, "एक पेरेंट और भारत का नागरिक होने के नाते मुझे हमारे देश के शैक्षणिक संस्थानों में फैली अशांति से काफी दुख हो रहा है. मैं दुआ करता हूं कि इन संस्थानों में शांति जल्द से जल्द लौटे. महान शिक्षक कई बार अपने छात्रों से ही सीखते हैं. मैं दुनिया के सबसे युवा लोकतंत्र को सलाम करता हूं."





ऋतिक रोशन ने सभी से शांति की अपील की है साथ ही लोकतंत्र को सेल्यूट भी किया है. इसके साथ ही अभिनेत्री और पूर्व मिस वर्ल्ड प्रियंका चोपड़ा ने भी इस संवेदनशील मुद्दे पर अपना रिएक्शन देते हुए ट्वीट किया, "हर बच्चे के लिए शिक्षा हमारा सपना है. शिक्षा ही उन्हें स्वतंत्र रूप से विचार करने के काबिल बनाती है. हमने उन्हें आवाज उठाने के लिए बड़ा किया है. एक स्वतंत्र लोकतंत्र में, शांति से आवाज उठाना और उसका हिंसा से मिलना गलत है. हर आवाज गिनी जाती है. और हर आवाज भारत के बदलाव के लिए कार्य करेगी."





आपको बता दें कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया और अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी समेत देश भर में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. ऐसे में हालातों को काबू में लाने के लिए पुलिस द्वारा विश्वविद्यालयों के छात्रों पर लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागे गए. नागरिकता कानून के खिलाफ आज मुंबई के अगस्त क्रांति मैदान में शाम 4 से 7 बजे तक विरोध प्रदर्शन होने वाला है जिसमें कई बॉलीवुड सेलेब्स के शरीक होने की उम्मीद है.


मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड: