बीते दिनों ऋतिक रोशन की बहन सुनैना रोशन के कुछ ट्वीट्स सामने आने के बाद से बवाल मच गया था. सुनैना रोशन ने पिता राकेश रोशन और परिवारजनों पर कई संगीन आरोप लगाए थे. लेकिन इन सब बयानों पर रोशन फैमिली की तरफ से कोई भी रिएक्शन सामने नहीं आया था. अब इन सब विवादों पर ऋतिक रोशन ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.


ऋतिक रोशन ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा, ''ये हमारे परिवार का बहुत ही निजी और सेंसिटिव मामला है. दीदी की ऐसी हालत में मुझे नहीं लगता कि मुझे उनके बारे में कुछ भी बयान देना चाहिए. ये एक बेहद दुखद स्थिति है हमारे परिवार के लिए और हमारे जैसे न जाने कितने परिवार ऐसी समस्याओं से जूझ रहे होंगे. लेकिन उन सभी की तरह हम भी इस समय हैल्पलेस हैं. एक तो बदनामी का डर और हेल्थ सिस्टम इतना है कमजोर है कि किसी के लिए भी इससे लड़ पाना मुश्किल है.''


ऋतिक की बहन सुनैना ने कंगना से मांगी मदद, पिता पर लगाया मारपीट का आरोप


उन्होंने सुनैना के आरोपों पर बात करते हुए आगे कहा कि हमारे परिवार में धर्म कभी कोई मसला नहीं रहा और न ही कभी इस पर बात हुई है. उन्होंने कहा, 'हमारे परिवार में धर्म कभी कोई मसला नहीं रहा. मैंने अपनी पूरी जिंदगी में इसे कभी न इसकी चर्चा की है और न ही इसे इतनी अहमियत दी है. मेरा मानना है कि अब तो ये पूरी दुनिया में ही उतनी अहमियत नहीं रखता.'





रंगोली ने ऋतिक के परिवार पर लगाया आरोप, कहा- सुनैना के साथ घर में हो रही मारपीट


आपको बता दें कि सुनैना ने आरोप लगाया था कि उन्हें इसलिए परेशान किया जा रहा क्योंकि वो एक मुसलमान शख्स से प्यार करती हैं. पिंकविला को दिए इंटरव्यू में सुनैना ने बताया, 'पिछले साल मुझे एक मुस्लिम लड़के से प्यार हो गया और इसकी वजह से मेरे पिता ने मुझे चांटा मारा और कहा कि वो एक आतंकवादी है. अगर वो आतंकवादी होता तो वो आजाद कैसे घूमता? वो मीडिया में काम करता है? वो तो जेल में होता. मैं रुहेल से फेसबुक के जरिए पिछले साल मिली. मैंने उसका फोन नंबर सेफ नहीं किया क्योंकि में अपने पेरेंट्स को नहीं बताना चाहती थी.