इरफान खान ने शेयर किया ये इमोशनल वीडियो, ऋतिक बोले- मेरी दुआएं आपके साथ हैं
फिल्म के ट्रेलर रिलीज से पहले इरफान खान ने एक बेहद इमोशनल वीडियो मैसेज अपने फैंस के लिए शेयर किया है. इरफान खान के इस मैसेज पर एक्टर ऋतिक रोशन और वरुण धवन ने रिएक्ट भी किया है.
लंबे समय से कैंसर जैसी गंबीर बीमारी से जूझ रहे एक्टर इरफान खान की फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' जल्द ही रिलीज होने वाली है. बीमारी के चलते इरफान खान अपनी फिल्म का ज्यादा प्रमोशन नहीं कर पाएंगे ऐसे में उन्होंने अपने फैंस से जुड़ने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है.
आज फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने वाला है और फिल्म के ट्रेलर रिलीज से पहले इरफान खान ने एक बेहद इमोशनल वीडियो मैसेज अपने फैंस के लिए शेयर किया है. इरफान खान के इस मैसेज पर एक्टर ऋतिक रोशन और वरुण धवन ने रिएक्ट भी किया है.
ऋतिक ने इरफान के इस वीडियो मैसेज पर बात करते हुए लिखा, ''ये दिल को छू लेने वाला है इरफान, मेरा प्यार और दुआएं आपके साथ हैं. आप अमेजिंग हैं. साथ ही ये फिल्म भी बेहद खास लग रही है. इसका इंतजार रहेगा..और जैसा कि आपने कहा..आपका इंतजार है.''
This is so heartwarming . Irfan , my love and prayers are with you . U are amazing. And this one looks like a very very special film . Waiting for it . And like you said, waiting for you ???? https://t.co/q7xYjJuwBg
— Hrithik Roshan (@iHrithik) February 12, 2020
इरफान खान के इस मैसेज पर एक्टर वरुण धवन ने भी रिएक्ट किया है. उन्होंने लिखा, ''ये बेहद खूबसूरत है. इस फिल्म को एक खास जज्बे के साथ बनाया गया है. इरफान सर और फिल्म की टीम को ढेरों शुभकामनाएं.''
This is so beautiful. This is a film made with so much passion all the best to the team and #Irfan sir https://t.co/MfuWErAEfo and we are waiting for u
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) February 12, 2020
आपको बता दें कि इरफान खान इस वीडियो में अपनी बीमारी के बारे में बात करते नजर आए. वीडियो की शुरुआत में वो बोले, हैलो भाइयों बहनों. नमस्कार. मैं इरफान खान. मैं आज आपके साथ हूं..भी और नहीं भी. खैर. ये फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' मेरे लिए बहुत खास है.?"
इसके बाद उन्होंने कैंसर के साथ अपनी जंग के बारे में बात करते हुए बोले, ''बोलने में अच्छा लगता है, पर सच में जब जिंदगी आपके हाथ में नींबू थमाती है, तो शिकंजी बनाना बहुत मुश्किल हो जाता है. लेकिन आपके पास चॉइस भी क्या है, पॉजिटिव रहने के अलावा. इन हालात में नींबू की शिकंजी बना पाते हैं या नहीं बना पाते हैं, यह आप पर है. हम सबने इस फिल्म को उसी पॉजिटिविटी के साथ बनाया है. मुझे उम्मीद है, यह फिल्म आपको हंसाएगी, सिखाएगी, रुलाएगी, फिर हंसाएगी शायद. ट्रेलर को एन्जॉय करिए..और हां..... मेरा इंतजार करिएगा."