Hrithik Roshan की इस कमी का बाहरी लोग उड़ाते थे खूब मजाक, घर आकर फूट-फूट कर रोते थे एक्टर
Hrithik Roshan Stammer Problem: ऋतिक रोशन की गिनती आज बॉलीवुड के कामयाब एक्टर्स में होती है, लेकिन कम ही लोग जानते होंगे कि एक्टर के लिए ये कामयाबी पाना इतना आसान नहीं था.
Hrithik Roshan Recalled His School Days: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) आज बॉलीवुड के एक कामयाब एक्टर हैं. अभिनेता का डांस हो, एक्शन या फिर किसी हसीना के साथ फिल्मी पर्दे पर उनका हर अंदाज में वो दर्शकों का खूब ध्यान खींचती हैं. ऋतिक के डैशिंग लुक पर जहां लड़कियां जान देती हैं तो वहीं कई नेशनल-इंटरनेशन अवॉर्ड भी उनको अपने लुक पर मिल चुके हैं. हालांकि बचपन में ऋतिक ने कभी सोचा नहीं था कि वो आगे चलकर उतना कुछ अचीव करेंगे, क्योंकि उनमें कई कमियां थीं जिसका मजाक उनके स्कूल में उड़ता था. इस बात का जिक्र एक्टर ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान किया.
बचपन में ऋतिक की इस कमी का उड़ता था मजाक
ऋतिक रोशन ने मीडिया को दिए अपने एक इंटरव्यू में पुराने दिनों को याद करते हुए बताया, 'बचपन में मैं काफी ज्यादा हकलाता था जिसकी वजह से मेरे साथ पढ़ने वाले बच्चे मुझे चिढ़ाते थे और तंग करते थे. मैं घर आकर सिर्फ रोया करता था. वो समय मेरे लिए काफी दर्दनाक था. उस समय मेरी गर्लफ्रेंड तो कोई दोस्त भी नहीं था.'
डॉक्टर ने कह दिया था कभी एक्टर नहीं बन पाएंगे ऋतिक रोशन
इसके साथ ही एक्टर ने आगे बताया, 'मेरी रीढ की हड्डी में दिक्कत थी जिसकी वजह से मैं डांस नहीं कर सकता था. डाक्टर्स ने मुझसे कह दिया था मैं कभी एक्टर नहीं बन सकता. मैं महीनों डिप्रेशन में रहा लेकिन कुछ समय बाद मैंने अपनी मेंटल और फिजिकल हेल्थ पर काम करना शुरू किया और समय के साथ अपने आप को बदल पाया.' ऋतिक रोशन ने अपने अंदर की इस कमी को दूर करने के लिए खुद पर खूब मेहनत की और आज इस सितारे को देखकर कोई ये नहीं कह सकता है कि उनमें कभी इस तरह की कोई कमी थी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) फिल्म 'विक्रम वेधा' में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ नजर आए थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाई पाई. इसके अलावा उनकी फिल्म 'फाइटर' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म में ऋतिक का एक्शन अवतार देखने को मिलेगा. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में ये ऋतिक की दूसरी फिल्म है, इससे पहले दोनों 'वॉर' में साथ काम कर चुके हैं. 'फाइटर' फिल्म में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और अनिल कपूर (Anil Kapoor) भी नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: 100 करोड़ फीस चार्ज करने वाले एक्टर्स पर Nawazuddin Siddiqui ने कसा तंज, कहा- 'वो ही पहुंचाते हैं फिल्म को नुकसान'