Hrithik Roshan Recalls Doctor's Advice: साल 2000 में रिलीज फिल्म ‘कहो न प्यार है’ के वक्त से ही अभिनेता ऋतिक रोशन को उनके जबरदस्त डांस और एक्टिंग स्किल्स के लिए जाना जाता रहा है. उनके डांस का जिक्र छिड़ते ही 'धूम 2', 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' और 'बैंग बैंग' जैसी फिल्मों के सीन्स याद आ जाते हैं. हालांकि एक समय ऐसा भी था जब ऋतिक को डॉक्टर्स ने ये कह दिया था कि वह कभी डांस या फिर एक्शन सीन्स नहीं कर पाएंगे.
दरअसल, हाल ही में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी सेहत और सालों पहले दिए गए डॉक्टर के उस बयान का जिक्र किया है, जो उनके लिए किसी सदमे से कम नहीं रहा होगा. उनके मुताबिक, ऋतिक की डेब्यू फिल्म कहो ना प्यार है से पहले डॉक्टर (Doctor's Advice To Hrithik) ने उन्हें कहा था कि वह अब कभी एक्शन फिल्म्स या फिर डांस नहीं कर पाएंगे, क्योंकि उनकी हेल्थ कंडीशन ठीक नहीं है.
डॉक्टर की बात को ऋतिक ने गलत साबित कर दिया
ऋतिक कहते हैं, 'मैंने डॉक्टर्स की बात को चैलेंज की तरह लिया और ऐसी फिल्में करने के लिए अपनी सेहत की देखभाल करनी शुरू की. मेरे लिए 25 फिल्मों में डांस करना, एक्शन करना और उन डायलॉग्स को बोलना सपने जैसा है'. बताते चलें कि, एक्टर बनने से पहले से ही ऋतिक शानदार डांस करते हैं. उन्हें बचपन से ही डांस का बहुत शौक है.
अगली फिल्म में भी होगा ऋतिक का धमाकेदार एक्शन
ऋतिक रोशन जल्द फिल्म 'विक्रम वेधा' (Vikram Vedha Release) में नजर आने वाले हैं, जिसमें उनका जबरदस्त एक्शन सीन्स देखने मिलेगा. यह फिल्म साउथ की इसी नाम की फिल्म का रीमेक है. फिल्म की रिलीज डेट जैसे-जैसे सामने आ रही है, ऋतिक रोशन जोर-शोर से इसके प्रमोशन में जुटे हैं. फिल्म में सैफ अली खान भी नजर आएंगे. बता दें कि यह फिल्म 30 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
यह भी पढ़ें-
हुमा कुरैशी ने कपिल शर्मा के लिए गाया ऐसा गाना, सारी जिंदगी फ्लर्ट करना भूल जाएंगे कॉमेडी किंग
Anushka Sharma को पति Virat Kohli की आई याद, खूबसूरत फोटो शेयर कर लिखा ये इमोशनल नोट...