Karan Arjun की शूटिंग पर शाहरुख-सलमान के दरवाजे पर सुबह-सुबह दस्तक देते थे राकेश रोशन, ऋतिक ने सुनाया दिलचस्प किस्सा
Karan Arjun: रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ऋतिक रोशन ने पिता राकेश रोशन की फिल्म करण अर्जुन की शूटिंग के दौरान का एक किस्सा शेयर किया है.
![Karan Arjun की शूटिंग पर शाहरुख-सलमान के दरवाजे पर सुबह-सुबह दस्तक देते थे राकेश रोशन, ऋतिक ने सुनाया दिलचस्प किस्सा Hrithik Roshan revealed his father Rakesh Roshan would wake up Shah Rukh Khan Salman Khan during Karan Arjun shoot Karan Arjun की शूटिंग पर शाहरुख-सलमान के दरवाजे पर सुबह-सुबह दस्तक देते थे राकेश रोशन, ऋतिक ने सुनाया दिलचस्प किस्सा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/09/346f9e552ef3f88b13c7c375459a1c881670590579624612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Karan Arjun: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने बहुत कम उम्र में फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. ऋतिक कई फिल्मों के निर्देशन में अपने पिता राकेश रोशन (Rakesh Roshan) को असिस्ट कर चुके हैं. इसके बाद उन्होंने बतौर एक्टर इंडस्ट्री में कदम रखा था. हाल ही में ऋतिक रोशन रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (Red Sea International Film Festival) में शरीक हुए. इस दौरान उन्होंने फिल्म 'करण अर्जुन' (Karan Arjun) की शूटिंग के समय का एक किस्सा शेयर किया.
शाहरुख-सलमान को सुबह उठाते थे राकेश रोशन
रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ऋतिक रोशन ने बताया कि कैसे 'करण अर्जुन' की शूटिंग के दौरान उनके पिता राकेश रोशन शाहरुख खान और सलमान खान को सुबह-सुबह उठाया करते थे. उन्होंने कहा, 'मेरे पिता सुबह 5 बजे उठ जाते थे और फिर वह हर दरवाजे पर नॉक किया करते थे चाहे वो शाहरुख खान के रूम का हो या फिर सलमान खान का'.
राकेश रोशन के लेट आने वाले लोग नहीं हैं पसंद
ऋतिक ने आगे बताया कि उनके पिता राकेश रोज सभी से कहते थे कि उठो. अभी काम का समय है. उन्होंने ये भी बताया कि राकेश रोशन देर से आने वाले लोगों को पसंद नहीं करते हैं और वह हमेशा ये सुनिश्चित करेंगे कि वह कभी लेट ना हो और ये चीज मुझमें भी है और मैं बहुत जागरूक हूं कि मुझे समय पर पहुंचना चाहिए.
ऋतिक रोशन की फिल्में
बता दें कि ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने साल 2000 में फिल्म कहो ना प्यार है (Kaho Naa Pyaar Hai) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसका निर्देशन उनके पिता राकेश रोशन (Rakesh Roshan) ने किया था. इसके अलावा वह पिता राकेश रोशन के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके हैं, जिसमें 'कोई मिल गया' 'कृष' और 'कृष 3' जैसी फिल्में शामिल हैं. अब चर्चा है कि राकेश बेटे ऋतिक को लेकर बहुत जल्द 'कृष 4' लेकर आ रहे हैं, लेकिन इस फिल्म को लेकर पिछले कुछ समय से कोई खास अपडेट सामने नहीं आया है.
यह भी पढ़ें- KBC 14: पत्नी जया ने Amitabh Bachchan को डॉगी न पालने की दी है सलाह, बिग बी ने बताई ये वजह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)