Hrithik Roshan On Depression: 'ऐसा लगा कि मैं मर रहा हूं...' डिप्रेशन की कगार पर पहुंच गए थे ऋतिक रोशन, सालों बाद किया ये खुलासा
Hrithik Roshan On Depression: ऋतिक रोशन ने सालों बाद खुलासा किया कि वह वॉर फिल्म की शूटिंग के दौरान कई तरह की समस्याओं से गुजर रहे थे.
Hrithik Roshan On Depression: ऋतिक रोशन बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे फिट सितारों में से एक हैं. उन्होंने नए साल मौके पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर करते हुए तहलका मचा दिया. फोटोज में एक्टर अपने सिक्स पैक ऐब्स फ्लॉन्ट करते हुए दिखे. अब ऋतिक रोशन ने वॉर की शूटिंग के दौरान अपने फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन के साथ-साथ अपने मेंटल हेल्थ के बारे में भी बात की. ऋतिक ने बताया कि उन्हें लगा कि वह शूटिंग के दौरान मर रहे हैं. वह डिप्रेशन की कगार पर पहुंच गए थे.
डिप्रेशन की कगार पर पहुंच गए थे ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन ने फिटनेस ट्रेनर Kris Gethin के पॉडकास्ट शो में बताया, 'मुझे लगा कि मैं मर रहा हूं, जब मैं वॉर फिल्म के लिए काम कर रहा था. मैं फिल्म के लिए तैयार नहीं था. मैं एक बड़े चैलेंज के खिलाफ था. मैं परफेक्शन पाने की कोशिश कर था, जिसके लिए मैं बिल्कुल भी तैयार नहीं था. फिल्म के बाद मैं adrenaline fatigue का शिकार हो गया. तीन से चार महीने मैंने कोई ट्रेनिंग नहीं ली क्योंकि मैं अच्छा महसूस नहीं कर रहा था. मैं लगभग डिप्रेशन की कगार पर पहुंच गया था. फिर मुझे पता चला कि मुझे अब लाइफ में बदलाव लाने की जरूरत है.
साल 2019 में रिलीज हुई थी सुपरहिट फिल्म वॉर
एक्शन थ्रिलर फिल्म वॉर साल 2019 के अक्टूबर महीने में रिलीज हुई थी जिसमें ऋतिक रोशन ने टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर के साथ काम किया था. ये ऋतिक रोशन की हाईएस्ट ग्रोसिंग फिल्म साबित हुई थी. यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी.
ऋतिक रोशन की फिल्में
वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार ऋतिक रोशन विक्रम वेधा में नजर आए थे, लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. इस मूवी में सैफ अली खान ने पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई थी. हालांकि, फिल्म भले ही नहीं चली, लेकिन ऋतिक और सैफ की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी. अब ऋतिक रोशन, सिद्धार्थ आनंद की फिल्म फाइटर में नजर आएंगे, जिसमें उनकी जोड़ी दीपिका पादुकोण के साथ दिखाई देगी.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: शिव लुटा रहे थे प्यार, अब्दू ने जड़ दिया थप्पड़, फैंस बोले - यही देखना बाकी था