Hrithik Roshan Traumatic Childhood: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) का नाम बॉलीवुड के सबसे फिट और हैंडसम एक्टर्स की लिस्ट में शामिल होता है. ऋतिक अपने लुक की वजह से बॉलीवुड के ग्रीक गॉड भी कहे जाते हैं. अपनी एक्टिग के अलावा एक्टर अपने लुक, दमदार फिजिक और बेहतरीन डांस के लिए भी मशहूर हैं. पर क्या आपको पता है कि बचपन में ऋतिक को अपनी बॉडी इमेज और कॉन्फिडेंस इश्यू का सामना करना पड़ा था. हाल ही में एक्टर ने इस बारे में बात की और अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए उन तमाम प्रॉब्लम्स का खुलासा किया.
ऋतिक रोशन ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बचपन के दर्दनाक दिनों को याद किया. उन्होंने बताया कि जब वे छोटे थे तो उन्हें हकलाने की समस्या थी. उनकी इस समस्या के कारण लोग उनका मजाक भी उड़ाया करते थे. इतना ही नहीं, इस वजह से न कोई उनका दोस्त बनता था और न ही उनकी कोई गर्लफ्रेंड थी.
बचपन में खूब रोते थे ऋतिक रोशन
अपने इंटरव्यू में एक्टर ने खुलासा करते हुए बताया कि वे जब स्कूल से घर आते थे तो बस रोते रहते थे. बचपन के दिन उन्होंने बड़ी कठिनाइयों में गुजारे हैं. ऋतिक ने बताया कि इस वजह से उन्हें डॉक्टर ने कहा था कि वे एक्टर बनने के बारे में बिलकुल भी न सोचें, क्योंकि वे अपनी बैकबॉन इश्यू की वजह से डांस नही कर पाएंगे. उन दिनों को याद करते हुए ऋतिक ने बताया कि वे कई महीनों तक डिप्रेशन में भी रहे थे. हालांकि इन सब के बावजूद उन्होंने अपनी मेंटल हेल्थ पर काम किया और अंत में अपनी कमियों को उन्होंने ओवरकम किया.
ऋतिक की आने वाली फिल्में
बात करें वर्क फ्रंट की तो हाल ही में एक्टर सैफ अली खान के साथ 'विक्रम वेधा' में नजर आए थे. अब जल्द ही वे दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर के साथ 'फाइटर' में दिखाई देंगे. इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग जारी है. फिल्म अगले साल रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें: