ऋतिक रोशन फिल्म से पहले कलाई पर क्यों बांधते हैं काला धागा? एक्टर ने किया खुलासा
Significance of Thread Of Hrithik Roshan : ऋतिक रोशन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में ऋतिक अपने कलाई का काला धागा काट रहे हैं. साथ ही एक्टर ने बताया वह ये धागा क्यों बांधते हैं.
Significance Of Thread Of Hrithik Roshan : ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) अपनी कलाई का काला धागा काट रहे हैं. वीडियो में ऋतिक रोशन ने ब्लैक शर्ट और नीली टाउजर पहन रखा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) कैची से अपनी कलाई पर बंधा काला धागा काट रहे हैं.
बता दें ऋतिक रोशन की हालिया रिलीज विक्रम वेधा (Vikram Vedha) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. शानदार समीक्षाओं के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास करिश्मा नहीं दिखा पाई है. हालांकि त्योहारी सीजन को लेकर उम्मीद की जा सकती है कि फिल्म आगे गति पकड़ सकती है.
डरावने किरदार से पहले बांधता हूं धागा
ऋतिक रोशन ने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा, "मुझे नहीं पता कि ये बांधना मैंने कब से शुरू किया. लेकिन आज मुझे महसूस हुआ कि मैं हर उस किरदार से पहले इसे बांधता हूं, जिससे मुझे डर लगता है.' विक्रम वेधा में ऋतिक रोशन ने वेधा नाम के एक खूंखार गैंगेस्टर का किरदार निभाया है. वेधा ने कई हत्याएं की हैं और विक्रम नाम के एक पुलिस से छिपने की कोशिश कर रहा है. फिल्म में सैफ अली खान ने विक्रम का किरदार निभाया है.
ऋतिक रोशन आगे लिखा कि कभी-कभी ये धागा लाल होता है तो कभी काला. एक्टर ने लिखा कि मुझे नहीं याद कि मैं ये कब से बांध रहा हूं. कहो न प्यार है या कोई मिल गया या उसके बाद से. क्योंकि इसे कभी सोच कर नहीं किया गया. ऋतिक ने लिखा कि जब मैंने वेधा की ड्रेस पहनी तभी ये धागा पहन लिया था. तो वहीं वार फिल्म से पहले हुई मुहूर्त पूजा के दौरान ही धागा पहना था. उस वक्त मैंने लाल धागा बांधा था.
View this post on Instagram
प्रतिबद्धता का प्रतीक है धागा
उन्होंने कहा कि वह धागा बांधते हैं क्योंकि यह उस प्रतिबद्धता का प्रतीक है जो वह किसी फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले खुद से करते हैं. ऋतिक ने उल्लेख किया कि धागा काटने की रस्म हमेशा भ्रमित करने वाली रही है और उन्होंने वेधा के बाद ऐसा करने की कोशिश की, लेकिन नहीं कर सके. "जब मैंने आखिरकार किया, तो मैंने खुद से जो सवाल पूछा, उसका संतोषजनक जवाब था, 'क्या मैंने यह सब कुछ दिया था?' 'क्या मैं और कर सकता हूं?' यह एक ऐसा सवाल है जो मुझे डराता है, मुझे प्रेरित करता है और मुझे और खोजता रहता है."
शानदार समीक्षा के बावजूद नहीं दिखा पाई कमाल
गौरतलब है कि विक्रम वेधा में सैफ और ऋतिक दोनों को आलोचकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है. इसके बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई है. अपने पहले सप्ताहांत में लगभग 38-39 करोड़ रुपये ही कमा सकी. फिल्म को मणिरत्नम की पोन्नियिन सेलवन से भी कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ा, जिसने वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी.
यह भी पढ़ें