Hrithik Roshan सबा आजाद संग शादी की खबरों के बीच ऋतिक रोशन का पुराना इंटरव्यू आया सामने, दोबारा सात फेरे लेने पर दिया था ये बयान
Hrithik Roshan On Remarriage: सबा आजाद के साथ लव लाइफ एंजॉय कर रहे ऋतिक रोशन का एक पुराना वीडियो सामने आया है. जिसमें वो दोबारा शादी ना करने की बात कहते नजर आ रहे हैं.
![Hrithik Roshan सबा आजाद संग शादी की खबरों के बीच ऋतिक रोशन का पुराना इंटरव्यू आया सामने, दोबारा सात फेरे लेने पर दिया था ये बयान Hrithik Roshan said about remarriage after divorce with sussane khan Video Viral Amid Saba Azad Marriage News Hrithik Roshan सबा आजाद संग शादी की खबरों के बीच ऋतिक रोशन का पुराना इंटरव्यू आया सामने, दोबारा सात फेरे लेने पर दिया था ये बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/12/abe5aa0a483a622792c06873ce43cae51681300255926587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hrithik Roshan Video: ऋतिक रोशन इन दिनों हर जगह गर्लफ्रैंड सबा आजाद के साथ स्पॉट किए जाते हैं. हाल ही में हुए NMACC उद्घाटन में भी उन्हें गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ स्पॉट किया गया था. जहां ऋतिक सबा के सैंडल हाथ में लिए नजर आए. दोनों को पहली बार करण जौहर के 50वें बर्थडे बैश में हाथों में हाथ डाले स्पॉट किया गया था. इसके बाद से दोनों अक्सर वैकेशन्स पर हो या किसी पार्टी में, साथ ही नजर आते हैं. इसी बीच ऋतिक का एक पुराना वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में ऋतिक सुजैन से तलाक के बाद दूसरी शादी ना करने की बात कहते नजर आ रहे हैं.
दूसरी शादी नहीं करेंगे ऋतिक!
ऋतिक रोशन का जब सुजैन से तलाक हुआ था और उनसे दूसरी शादी के बारे में सवाल किया गया था, तब 2017 में फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, 'मैं इस बारे में हां नहीं कहना चाहूंगा. इसके बारे में मैंने अबतक कुछ नहीं सोचा है. जब भी मैंने इस बारे में सोचा है यही पाया है कि एक सेलिब्रिटी की जरूरतें बहुत कम हैं. ज्यादातर हम सेल्फ डिपेंड होने और इसके तरीके जानने में बिता देते हैं. एक सेलिब्रिटी के लिए काफी मुश्किल है, क्योंकि कई चीजें हैं जहां सेलिब्रिटी को फायदा होता है, लेकिन मैं जिंदगी पर फिर भरोसा करना चाहता हूं. आप किसी भी चीज के बारे में सुनिश्चित नहीं हो सकते. जो आप कह रहे हैं उस बारे में भी नहीं.आपकी बातें बदल जाएंगी. अब से दो साल बाद में कुछ और बोल सकता हूं और अपने ही शब्दों से पलटने के उस विरोध में मैं अपनी ग्रोथ देखूंगा.'
14 साल चली शादी
ऋतिक रोशन और सुजैन खान की शादी साल 2000 में हुई थी. दोनों 2006 में बेटे रेहान और 2006 में रिदान के पैरेंट्स बने. हालांकि दोनों के बीच कुछ टकराव भी हुए जिसके बाद ऋतिक और सुजैन ने एक-दूसरे की मर्जी से 2014 में तलाक ले लिया. ऋतिक और सुजैन अपने बच्चों की पैरेंटिंग अब भी साथ कर रहे हैं और तलाक के बाद भी अक्सर दोनों को अपने बच्चों के साथ स्पॉट किया जाता है. 2022 में ऋतिक ने सबा आजाद के साथ अपने रिलेशनशिप पर मुहर लगाई तो वहीं सुजैन खान भी एक्टर अर्सलान गोनी को डेट करने को लेकर खबरों में रहती हैं.
यह भी पढ़ें: GHKKPM Spoiler Alert: दिल पर पत्थर रख सई ने लिया ये फैसला, मेंटली डिस्टर्ब हुआ विराट!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)