ऋतिक-सैफ की फिल्म Vikram Vedha को लेकर आई बड़ी खबर, रिलीज से पहले इस ओटीटी प्लेटफॉर्ट ने खरीदे फिल्म के राइट्स
Vikram Vedha on OTT: 'विक्रम वेधा' का एक्शन से भरपूर टीजर रिलीज हो गया है. ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
![ऋतिक-सैफ की फिल्म Vikram Vedha को लेकर आई बड़ी खबर, रिलीज से पहले इस ओटीटी प्लेटफॉर्ट ने खरीदे फिल्म के राइट्स hrithik roshan saif ali khan Vikram Vedha digital streaming rights bagged by Voot Select ऋतिक-सैफ की फिल्म Vikram Vedha को लेकर आई बड़ी खबर, रिलीज से पहले इस ओटीटी प्लेटफॉर्ट ने खरीदे फिल्म के राइट्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/24/485165c5c666f7d9a810477c1267f9911661332354029431_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vikram Vedha On Voot Select: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'विक्रम वेधा' (Vikram Vedha) रिलीज से पहले ही काफी सुर्खियों में हैं. फिल्म का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है. लंबे समय के बाद ऋतिक रोशन पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं, जिसे लेकर उनके फैंस काफी उत्साहित हैं. वहीं टीजर में उनका दमदार अंदाज देख दर्शक काफी उत्साहित हो गए हैं. टीजर के साथ फिल्म को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है. 'विक्रम वेधा' के रिलीज होने में अभी समय है लेकिन उससे पहले ही इस फिल्म के ओटीटी राइट्स बिक गए हैं.
रिलीज से पहले बिका विक्रम वेधा का ओटीटी राइट्स
'विक्रम वेधा' में सैफ अली खान एक पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे. वहीं ऋतिक रोशन फिल्म में एक गैंगस्टर की भूमिका निभाएंगे. फिल्म सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर रिलीज होगी. लेट्स ओटीटी ग्लोबल के ट्विटर अकाउंट से ये जानकारी साझा की गई है कि ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की 'विक्रम वेधा' के डिजिटल राइट्स वूट सिलेक्ट ने खरीदे हैं. यही नहीं, मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि ये फिल्म मोटी कीमत पर ओटीटी प्लेटफॉर्म को बेची गई है.
#VikramVedha digital streaming rights bagged by Voot Select. pic.twitter.com/jqb18f3Ofa
— LetsOTT Global (@LetsOTT) August 24, 2022
विक्रम वेधा के टीजर में दिखा ऋतिक रोशन का दमदार अंदाज
आपको बता दें कि ऋतिक रोशन और सैफ अली खान इससे पहले एक साथ फिल्म ‘ना तुम जानो ना हम’ में साल 2002 में एक साथ नजर आए थे. एक बार फिर से ये दमदार जोड़ी 'विक्रम वेधा' में देखने को मिलेगी जिसे लेकर फैंस खासा उत्साहित हैं.
गौरतलब है कि ‘विक्रम वेधा’ (Vikram Vedha) तमिल में साल 2018 में रिलीज हुई जिसका ये फिल्म हिंदी रीमेक है. तमिल फिल्म में विक्रम की भूमिका आर माधवन नजर आए थे वहीं वेधा का किरदार विजय सेतुपति ने प्ले किया था. ‘विक्रम वेधा’ के हिंदी रीमेक में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) विक्रम और वेधा के रोल में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) दिखाई देंगे. पहले इस फिल्म में विक्रम का किरदार आर माधवन निभाने वाले थे, लेकिन दूसरे प्रोजेक्ट में व्यस्त होने के चलते वो ये फिल्म नहीं कर पाए.
ये भी पढ़े:
Akanksha Puri ने Mika Singh के साथ शादी पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- क्या मैं डेट नहीं कर सकती...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)