Guess Who: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई सेलेब्स हुए हैं जिन्होंने अपनी पहली ही फिल्म से दर्शकों के दिलों में जगह बना ली थी. आज हम भी आपको एक ऐसे ही स्टार के बारे में बता रहे हैं. इस स्टार की डेब्यू फिल्म ने बॉक्स ऑफिस हिला दिया था. इसकी डेब्यू फिल्म ने दस-बीस नहीं बल्कि 92 अवॉर्ड जीते थे.
ऊपर तस्वीर में आपको कई बच्चे नजर आ रहे होंगे. इनमें से एक बच्चा बॉलीवुड का सुपरस्टार हैं. इसके पास अरबों रुपये की संपत्ति है. क्या आप उस बच्चे को पहचान पाए है जिसके बारे में हम आपको बता रहे हैं. यदि नहीं तो चलिए आपको बताते है कि आखिर यह किस सुपरस्टार के बचपन की तस्वीर है.
रेखा के साथ हैं ऋतिक रोशन
इस तस्वीर में आपको रेखा के साथ कई बच्चे देखने को मिल रहे होंगे. रेखा के दाई तरफ पीछे की ओर जो बच्चा है वो है सुपरस्टार ऋतिक रोशन. बता दें कि बॉलीवुड में लीड एक्टर के रुप में काम करने से पहले ऋतिक ने चाइल्ड एक्टर के रुप में काम किया था. ऋतिक 1980 की फिल्म 'आशा' और 1986 की फिल्म 'भगवान दादा' में नजर आए थे.
'कहो ना प्यार है' से किया डेब्यू
गौरतलब है कि ऋतिक बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और डायरेक्टर राकेश रोशन के बेटे हैं. ऋतिक का झुकाव शुरु से ही फिल्मी दुनिया की ओर था. बॉलीवुड में बतौर चाइल्ड एक्टर काम कर चुके ऋतिक ने लीड एक्टर के रुप में अपने करियर की शुरुआत साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म 'कहो ना प्यार है' से की थी.
इस फिल्म से मशहूर एक्ट्रेस अमीषा पटेल का भी बॉलीवुड डेब्यू हुआ था. दोनों की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. फिल्म के गाने आज भी लोग सुनना पसंद करते हैं. इसका डायरेक्शन ऋतिक के पिता राकेश रोशन ने किया था. पहली ही फिल्म से ऋतिक रातोंरात स्टार बन गए थे.
'कहो ना प्यार है' ने जीते थे 92 अवॉर्ड
कहो ना प्यार है साल 2000 की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक रही. अवॉर्ड के मामले में तो इस फिल्म ने इतिहास रच दिया था. इस फिल्म ने अलग-अलग कैटिगरी में टोटल 92 अवॉर्ड जीते थे. साल 2002 में ऋतिक और अमीषा की फिल्म सबसे ज्यादा अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म के चलते गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी शामिल हुई थी.
3100 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं ऋतिक
ऋतिक रोशन ने अपने करीब 24 साल के फिल्मी करियर में खूब शोहरत के साथ ही खूब दौलत भी कमाई है. डीएनए की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऋतिक रोशन की टोटल नेटवर्थ 3100 करोड़ रुपये है.
यह भी पढ़ें: Highest Grossing Indian Movies: इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 फिल्में