Hrithik Roshan and Saba Azad: एक्टर ऋतिक रोशन गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ हैप्पी स्पेस में हैं. दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के लिए पोस्ट करते नजर आते रहते हैं. ऋतिक गर्लफ्रेंड सबा आजाद का उत्साह बढ़ाने का कोई मौका नहीं छोड़ते. एक्टर ने अपने सोशल मीडिया पर सबा का एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है, जिसमें सबा को गाते हुए देखा जा सकता है.


ऋतिक रोशन ने किया ये पोस्ट


'वॉर' एक्टर ने हाल ही में सबा को चियरअप करने के लिए अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर उनके गाने का एक वीडियो शेयर किया. इस पोस्‍ट के साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा, 'किलिंग इट.' क्लिप में एक्ट्रेस को अपने लाइव शो के दौरान गाते और नाचते हुए देखा जा सकता है.


ये पहली बार नहीं है जब ऋतिक ने अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद की तारीफ की हो. वो अक्सर सोशल मीडिया पर उन्हें प्यार भरे मैसेज देते हैं. पिछले महीने, 'फाइटर एक्टर' ने सबा के बर्थडे पर एक पोस्ट शेयर की थी. बर्थडे विश करते हुए देते हुए एक्टर ने कई शानदार तस्‍वीरें शेयर की थीं.



ऋतिक और सबा की लव स्टोरी 2022 में शुरू हुई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये कपल पहली बार ट्विटर पर तब कनेक्ट हुआ जब एक्टर ने सबा और एक रैपर का वीडियो लाइक और शेयर किया. सबा ने एक थैंक्यू मैसेज के साथ जवाब दिया, जिससे दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई.


उन्हें पहली बार फरवरी 2022 में एक डिनर डेट के दौरान एक साथ देखा गया था. उस साल के अंत में उन्हें करण जौहर के 50वें जन्मदिन पर एक साथ देखा गया था.


इस फिल्म में दिखेंगे ऋतिक रोशन


ऋतिक के करियर पर नजर डालें तो वह जल्द ही अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित एक्शन-ड्रामा 'वॉर 2' में दिखाई देंगे. एक्टर इस फिल्‍म में कबीर के रूप में अपनी भूमिका रिपीट करेंगे. आगामी एक्शन थ्रिलर में कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं, जो 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.


ये भी पढ़ें- 'डियर शोभिता फैमिली में स्वागत है', Nagarjuna ने बहू के लिए बांधे तारीफों के पुल, बोले- बहुत सारी खुशियां लाई हो