खबरों के मुताबिक इस फिल्म को जानी मानी फिल्ममेकर फराह खान डायरेक्ट करेंगी. साथ ही इसे रोहित शेट्टी प्रोड्यूस करेंगे.
बता दें कि 'सत्ते पे सत्ता' फिल्म 1982 में रिलीज हुई थी जिसमें अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, अमजद खान और शक्ति कपूर मुख्य भूमिका में थे. इस फिल्म को राज एन. सिप्पी ने डायरेक्ट किया है.
अब रीमेक में अमिताभ बच्चन वाली भूमिका ऋतिक रोशन निभाएंगे. अग्निपथ के बाद ये दूसरी बार है जब ऋतिक बिग बी की फिल्म की रीमेक में नज़र आने वाले हैं.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि ऐसा पहली बार है जब ऋतिक रोशन, रोहित शेट्टी और फराह खान साथ काम करने वाले हैं.
वहीं अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो ऋतिक इन दिनों सुपर 30 को प्रमोट कर रहे हैं. गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन पर आधारित फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है. फिल्म में ऋतिक आनंद की भूमिका में हैं. फिल्म इसी हफ्ते 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
VIDEO: कंगना ने रिपोर्टर से की थी बदतमीजी, पत्रकारों ने लिया बायकॉट करने का फैसला, जानें क्या है मामला