Agneepath Movie: अग्निपथ में Hrithik की बहन बन मासूमियत से दिल जीतने वाली शिक्षा हो गई हैं इतनी ग्लैमरस, Divyanka Tripathi से भी है खास कनेक्शन
Hrithik Roshan Movie: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की मूवी अग्निपथ को फैंस ने खूब पसंद किया था. उस फिल्म में नजर आई ऋतिक (Hrithik) की बहन का अब लुक खूब बदल चुका है.
Hrithik Roshan And Priyanka Chopra Movie Agneepath: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) स्टारर फिल्म अग्निपथ (Agneepath) को फैंस ने खूब पसंद किया गया था. इतना ही नहीं इस फिल्म में प्रियंका (Priyanka) और ऋतिक (Hrithik) की जोड़ी खूब सराही गई थी. फिल्म में ऋतिक की बहन शिक्षा के किरदार ने भी चार चादं लगा दिया था. बता दें कि ऋतिक रौशन (Hrithik Roshan Reel Life Sister) की रील लाइफ सिस्टर शिक्षा उर्फ कनिका तिवारी (Kanika Tiwari) अब पूरी तरह से बदल चुकी हैं. कनिका तिवारी (Kanika Tiwari Photos) की वायरल हो रहीं तस्वीरों को देख फैंस को अपनी आंखों पर भी विश्वास नहीं हो पा रहा है.
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan Sister) की बहन की भूमिका निभाने वाली कनिका तिवारी (Kanika Tiwari Age) अब 26 साल की हो चुकी हैं. सिर से लेकर पैर तक वो पूरी तरह से बदल चुकी हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कुछ तस्वीरों में उनका एकदम अलग हटकर लुक देखने को मिल रहा है. ब्लैक कलर के वनपीस में कनिका (Kanika Tiwari Stunning Look) को देख फैंस के लिए विश्वास कर पाना मुश्किल हो रहा है कि क्या अग्निपथ में शिक्षा की भूमिका निभाने वाली मासूम बच्ची यही है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें:- Salman Khan Blushes: 'Amitabh Bachchan' ने सलमान खान को दी शादी करने की सलाह, भाईजान का चेहरा शर्म से हुआ लाल
जब कनिका तिवारी (Kanika Tiwari) ने अग्निपथ फिल्म (Agneepath Movie) में काम किया था उस दौरान को 10वीं क्लास की परीक्षा की तैयारी कर रही थीं. शायद ही लोगों को मालूम होगा कि कनिका तिवारी (Kanika Tiwari Sister) टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) की कजिन हैं. अग्निपथ के अलावा कनिका तिवारी बॉय मीट्स गर्ल(Boy Meets Girl), रंगन स्टाइल (Rangan Style) और अवी कुमार (Aavi Kumar) में भी दिखाई दे चुकी हैं.
View this post on Instagram
कनिका तिवारी (Kanika Tiwari)आगे भी कई प्रोजेक्ट में नजर आने वाली हैं जिसमें से एक है मन्नू और मुन्नी की शादी (Mannu Aur Munni Ki Shaadi). इन सबसे अलावा कनिका तिवारी अपनी ग्लैमरस और सिजलिंग तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. कनिका (Kanika Tiwari Instagram) के सोशल मीडिया अकाउंट पर गौर करेंगे तो सिजलिंग तस्वीरों की भरमार देखने को मिलेगी.
ये भी पढ़ें:- Human Review: दवा ट्रायल का खतरनाक जाल बिछा है यहां, शेफाली शाह और कीर्ति कुल्हारी करती हैं इंप्रेस