ऋतिक रोशन के बेटे को बोस्टन के बर्कली कॉलेज ऑफ म्यूजिक में मिला एडमिशन, मां सुजैन खान ने खास पोस्ट शेयर कर दी बधाई
Hrithik Roshan Son Got Scholarship: रेहान रोशन को बोस्टन के फेमस बर्कली कॉलेज ऑफ म्यूजिक में स्कॉलरशिप के तहत एडमिशन मिला है. इस बात की जानकारी उनकी मां और ऋतिक की एक्स वाइफ सुजैन ने दी है.
![ऋतिक रोशन के बेटे को बोस्टन के बर्कली कॉलेज ऑफ म्यूजिक में मिला एडमिशन, मां सुजैन खान ने खास पोस्ट शेयर कर दी बधाई Hrithik roshan son Hrehaan joins Berklee College of Music by scholarship mother sussane shared video to congratulate ऋतिक रोशन के बेटे को बोस्टन के बर्कली कॉलेज ऑफ म्यूजिक में मिला एडमिशन, मां सुजैन खान ने खास पोस्ट शेयर कर दी बधाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/23/3125a5214f18d5bfc59f43d2509db31c1703331870947646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hrithik Roshan Son Got Scholarship: ऋतिक रोशन और सुजैन खान के बड़े बेटे रेहान रोशन को बोस्टन के फेमस बर्कली कॉलेज ऑफ म्यूजिक में एडमिशन मिल गया है. रेहान को स्कॉलरशिप के तहत एडमिशन मिला है. इस बात की जानकारी उनकी मां और ऋतिक की एक्स वाइफ सुजैन ने सोशल मीडिया के जरिए दी है. उन्होंने रेहान की तस्वीरों की एक मर्ज वीडियो पोस्ट करते हुए अपने बेटे को बधाई दी है और बताया है कि कैसे वे सालों से इस दिन के लिए मेहनत कर रहे थे.
सुजैन ने वीडियो शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा- '19 दिसंबर 2023, हमारे रेहान को बर्कली कॉलेज ऑफ म्यूजिक से उनका एक्सेप्टेंस लेटर मिला, जिसमें उन्हें उनकी एक्सीलेंस के लिए स्कॉलरशिप मेरिट अवॉर्ड की पेशकश की गई थी. यह मेरी जिंदगी का सबसे खुशी का दिन था. रे आप मेरे हीरो और मेरे सबसे अच्छे दोस्त हैं. मैंने तुम्हें म्यूजिक के लिए अपने जुनून को पूरा करते हुए पिछले 9 सालों से लगातार इसमें लगे देखा है और मुझे तुम पर बहुत गर्व है मेरे बेटे, तुमने मुझे सबसे रोशनी से भर दिया है.'
View this post on Instagram
दादा ने भी दी बधाई
सुजैन ने पोस्ट में बेटे रेहान के लिए काफी विशेज भी की हैं. उन्होंने लिखा- 'यहां से आपके जुनून का यह सफर आपको खुशी और प्यार के हाइएस्ट लेवल तक ले जाए. भगवान आपको आशीर्वाद दें माय डियर, यूनिवर्स आपके अब तक के एक्शन से सबसे ज्यादा ब्राइट हो, और आपकी हर धुन सभी के दिलों को भर दे. पी.एस. मैं जानती हूं कि आप इस ट्रेन को कभी नहीं रोकेंगे.' बता दें कि सुजैन की इस पोस्ट पर रेहान के दादा राकेश रोशन ने भी कमेंट किया है. उन्होंने लिखा- 'रे आप एक अचीवमेंट हासिल करने वाले शख्स हैं, चलते रहिए.'
ऋतिक रोशन ने किया रिएक्ट
इससे पहले कॉलेज के ऑफिशियल सोशल मीडिया पेज पर भी रेहान की अचीवमेंट के बारे में पोस्ट किया गया था. पोस्ट में लिखा था, बर्कली में रेहान की एक्सेप्टेंस हम सभी के लिए 'ओड टू जॉय' रही है!! अगले जॉन मेयर को बनाने के लिए बधाई. इस पोस्ट पर ऋतिक रोशन ने भी अपनी खुशी जाहिर की थी और लिखा था, वह भी स्कॉलरशिप पर! शाबाश मेरे बेटे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)