Boycott Vikram Vedha On Twitter: बॉलीवुड फिल्मों को लेकर सोशल मीडिया पर बॉयकॉट ट्रेंड का सिलसिला बढ़ता ही चला जा रहा है. आए दिन किसी न किसी हिंदी फिल्म कलाकार की फिल्मों को बहिष्कार का निशाना बनाया जा रहा है. अब इस कड़ी में बॉलीवुड के क्रिश यानी ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की आने वाली फिल्म विक्रम-वेधा का नाम शामिल हो गया है. जिसे ट्विटर पर बॉयकॉट विक्रम वेधा (Boycott Vikram Vedha) के जरिए ट्रेंड कराया जा रहा है. ऋतिक की फिल्म के इस बहिष्कार के पीछे की वजह क्या है, आइए जानते हैं. 


क्यों हो रहा ऋतिक की विक्रम वेधा का बहिष्कार


गौरतलब है कि हाल ही में बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की मोस्ट अवेडेट फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. आमिर की इस फिल्म को लेकर फिलहाल काफी चर्चा हो रही है. इस बीच हिंदी सिनेमा के दमदार एक्टर ऋतिक रोशन ने भी फिल्म लाल सिंह चड्ढा को देखा और सोशल मीडिया पर उसकी तारीफ की. ऋतिक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा कि- मैंने अभी फिल्म लाल सिंह चड्ढा को देखा, ये फिल्म मेरे दिल को छू गई. प्लस माइनस एक तरफ, ये फिल्म काफी शानदार है. अभी जाइए इस फिल्म को देखें. ये वाकई खूबसूरत और सुंदर है. ऐसे में आमिर खान स्टारर लाल सिंह चड्ढा की तारीफ करना ऋतिक को भारी पड़ा गया, इसके बाद ट्विटर पर बॉयकॉट विक्रम वेधा का ट्रेंड शुरू हो गया है. जिसके तहत ऋतिक की विक्रम वेधा के बहिष्कार की मांग तेज गई है.


















कब रिलीज होगी विक्रम वेधा


विक्रम वेधा साल 2017 में रिलीज हुई साउथ सिनेमा की सुपरहिट फिल्म विक्रम वेधा (Vikram Vedha) का ऑफिशियल रीमेक हैं. इस फिल्म में आर माधवन की जगह बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan), जबकि विजय सेतुपति के रोल में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) नजर आने वाले हैं.  विक्रम वेधा की शूटिंग का काम पूरा हो गया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस महीने के अंत तक फिल्म का टीजर भी रिलीज कर दिया जाएगा. वहीं 30 सितंबर 2022 को विक्रम वेधा सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है.


Darlings: ओटीटी पर भी धमाल कर रही है आलिया भट्ट की फिल्म, अब नेटफ्लिक्स पर बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड


Khatron Ke Khiladi 12: मोहित मलिक और रुबीना दिलैक के बीच हुई भिड़ंत, निशांत ने प्रतीक को दी शिकस्त