नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन की हालिया रिलीज़ फिल्म 'सुपर 30' रिलीज़ के 10वें दिन 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. फिल्म ने रिलीज़ के दूसरे हफ्ते के वीकेंड पर भी शानदार कमाई की है. ऋतिक की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान और आर्यन खान की आवाज़ से सजी हॉलीवुड फिल्म 'द लायन किंग' से कड़ी टक्कर मिल रही, बावजूद इसके फिल्म ने अपना बाज़ार कमज़ोर पड़ने नहीं दिया है.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक 'सुपर 30' ने दूसरे हफ्ते के पहले दिन शुक्रवार को 4.52 करोड़ रुपए का कारोबार किया. शनिवार को इसकी कमाई लगभग दोगुनी हो गई और इसने 8.53 करोड़ रुपए का बिज़नेस कर लिया. अब रविवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 11.68 करोड़ रुपए बटोर लिए. इस धमाकेदार कमाई के साथ फिल्म की कुल कमाई 100.58 करोड़ रुपए हो गई है.
आपको बता दें कि 'सुपर 30' बिहार के मशहूर गणितज्ञ आनंद कुमार की बायोपिक है. फिल्म में आनंद की भूमिका ऋतिक रोशन ने निभाई है. समीक्षकों से फिल्म को मिली जुली प्रतिक्रिया ही मिली, लेकिन फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है.
'सुपर 30' को बीते कुछ दिनों के दौरान देश के तीन राज्यों, बिहार, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने फिल्म की तारीफ भी की. ऋतिक रोशन ने भी फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने पर इन राज्यों के सीएम का शुक्रिया अदा किया है.
इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है. फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ अभिनेत्री मृणाल ठाकुर भी नज़र आई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में फिल्म 3200 से 3300 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई है.