नई दिल्ली: ऋतिक रोशन की इस साल की मच अवेटेड फिल्म 'सुपर 30' रिलीज़ हो चुकी है और फिल्म को दर्शकों से बेहद शानदार रिस्पॉन्स भी देखने को मिल रहा है. 'सुपर 30' को करीब 12 करोड़ रुपए की ओपनिंग मिली थी, हालांकि पहले वीकेंड पर फिल्म की कमाई 50 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है.


फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक ऋतिक की 'सुपर 30' ने पहले दिन यानी शुक्रवार को 11.83 करोड़ रुपए की कमाई की थी. जबकि दूसरे दिन शनिवार को फिल्म की कमाई में अच्छी बढ़ोत्तरी देखने को मिली और इसने 18.19 करोड़ रुपए बॉक्स ऑफिस पर बटोर लिए. लेकिन तीसरे दिन रविवार को इसकी कमाई में बड़ा उछाल आया है. रविवार को फिल्म ने 20.74 करोड़ रुपए का बिज़नेस कर लिया है. इस तरह फिल्म ने पहले वीकेंड पर 50.76 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है.


 





फिल्म को समीक्षकों ने मिली जुली प्रतिक्रिया दी है. हालांकि कमाई के आंकड़े बता रहे हैं कि दर्शक फिल्म देखने के लिए थिएटर तक जा रहे हैं. फिल्म को लेकर ऋतिक रोशन के फैंस में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में फिल्म 3200 से 3300 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई है. फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है. इसमें ऋतिक के साथ अभिनेत्री मृणाल ठाकुर भी अहम रोल में नज़र आई हैं.


इस हफ्ते रिलीज होने वाली अकेली हिंदी फिल्म है और साल 2017 के जनवरी में 'काबिल' के बाद से यह सुपरस्टार ऋतिक रोशन की पहली रिलीज है इसलिए इस बात की उम्मीद लगाई जा रही थी कि फिल्म की शुरुआत पहले दिन काफी अच्छी होगी. यह फिल्म पटना के रहने वाले शिक्षाविद और 'सुपर 30' के संस्थापक आनंद कुमार की जिंदगी पर आधारित है.


यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...