BOX OFFICE: 24वें दिन भी ऋतिक रोशन की 'सुपर 30' ने की है दमदार कमाई, जानें कलेक्शन
‘सुपर 30’ का निर्देशन विकास बहल ने किया है. इस फिल्म में ऋतिक रोशन ने बिहार के मशहूर ‘सुपर 30’ कोचिंग के संस्थापक आनंद कुमार का किरदार अदा किया है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन की फिल्म ‘सुपर 30’ ने अपने चौथे हफ्ते के वीकेंड पर धमाकेदार कमाई की है. फिल्म ने चौखे हफ्ते के रविवार को 3 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का कारोबार किया है, जिसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 138 करोड़ के पास पहुंच गई है.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक ‘सुपर 30’ ने चौथे हफ्ते के शुक्रवार को यानी 22वें दिन 96 लाख रुपए का कारोबार किया था. लेकिन शनिवार को 23वें दिन फिल्म ने 2.10 करोड़ रुपए कमाए थे. अब रविवार को 24वें दिन फिल्म की कमाई में और भी ज्यादा उछाल देखने को मिला है और इसने 3.22 करोड़ रुपए का बिज़नेस कर लिया है. इसके साथ ही फिल्म की कमाई 137.93 करोड़ रुपए हो गई है.
#Super30 is all set to challenge *lifetime biz* of #GullyBoy... Will emerge sixth highest grossing #Hindi film of 2019 on weekdays... [Week 4] Fri 96 lacs, Sat 2.10 cr, Sun 3.22 cr. Total: ₹ 137.93 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 5, 2019
गौरतलब है कि ‘सुपर 30’ ने पहले हफ्ते में 75.85 करोड़, दूसरे हफ्ते में 37.86 करोड़, तीसरे हफ्ते में 1794 करोड़ और चौथे वीकेंड पर 6.28 करोड़ रुपए का कारोबार किया है. फिल्म की कमाई इसी तरह जारी रही तो ये 'गली बॉय' को पछाड़ कर साल की छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी.
#Super30 biz at a glance... Week 1: ₹ 75.85 cr Week 2: ₹ 37.86 cr Week 3: ₹ 17.94 cr Weekend 4: ₹ 6.28 cr Total: ₹ 137.93 cr India biz. HIT.#Super30 benchmarks... Crossed ₹ 50 cr: Day 3 ₹ 100 cr: Day 10 ₹ 125 cr: Day 17 India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 5, 2019
आपको बता दें कि ‘सुपर 30’ का निर्देशन विकास बहल ने किया है. इस फिल्म में ऋतिक रोशन ने बिहार के मशहूर ‘सुपर 30’ कोचिंग के संस्थापक आनंद कुमार का किरदार अदा किया है. आनंद कुमार का कोचिंग सेंटर हर साल करीब 30 गरीब बच्चों को इंजीनियरिंग इंट्रैंस एग्ज़ाम के लिए मुफ्त कोचिंग मुहैया कराता है.
इसी विषय पर फिल्म को भी बनाया गया है. इसमें आनंद कुमार के संघर्ष की कहानी को भी दिखाया है. फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ अभिनेत्री मृणाल ठाकुर भी नज़र आई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में फिल्म 3200 से 3300 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई है.
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...