नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन की फिल्म ‘सुपर 30’ बॉक्स ऑफिस पर तीसरे हफ्ते में भी अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म ने रिलीज़ के 20वें दिन यानी बुधवार को करीब डेढ़ करोड़ रुपए की कमाई की है. इसके साथ ही ‘सुपर 30’ का कुल कलेक्शन 130 करोड़ रुपए के भी पार चला गया है.


फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक ‘सुपर 30’ ने तीसरे हफ्ते के छठे दिन यानी बुधवार को 1.47 करोड़ रुपए का बिज़नेस किया है. इससे पहले फिल्म ने तीसरे हफ्ते के पहले दिन 2.14 करोड़, दूसरे दिन 4.47 करोड़, तीसरे दिन रविवार को 5.61 करोड़, चौथे दिन 1.39 करोड़ और पांचवें दिन 1.35 करोड़ रुपए का कारोबार किया था.






आपको बता दें कि इस फिल्म ने तीसरे दिन 50 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया था. जबकि 10वें दिन फिल्म ने 100 करोड़ के क्लब में अपनी जगह बनाई थी. हालांकि 125 करोड़ के आंकड़े को छूने में फिल्म को 17 दिनों का वक्त लगा था. हालांकि अभी भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डटी हुई है और लगातार अपनी कमाई के आंकड़े को बढ़ा रही है.






‘सुपर 30’ का निर्देशन विकास बहल ने किया है. इस फिल्म में ऋतिक रोशन ने बिहार के मशहूर ‘सुपर 30’ कोचिंग के संस्थापक आनंद कुमार का किरदार अदा किया है. आनंद कुमार का कोचिंग सेंटर हर साल करीब 30 गरीब बच्चों को इंजीनियरिंग इंट्रैंस एग्ज़ाम के लिए मुफ्त कोचिंग मुहैया कराता है. इसी विषय पर फिल्म को भी बनाया गया है. इसमें आनंद कुमार के संघर्ष की कहानी को भी दिखाया है. फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ अभिनेत्री मृणाल ठाकुर भी नज़र आई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में फिल्म 3200 से 3300 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई है.